भविष्य निर्माण का उर्ध्वगामी बजट : डॉ सीए सुनील शर्मा
मुम्बई। विप्र चैम्बर व कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सलाहकार एवं पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट, अर्थशास्त्री एवं प्रसिद्ध एनजीओ विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री, डॉ सीए सुनील शर्मा मुम्बई ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के आज पेश किए गए वर्ष 2022-23 के केंद्रीय आम बजट का स्वागत करते हुए इसे भविष्य निर्माण का बजट बताया। उन्होंने कहा कि बजट में जहां खेती को उन्नत बनाने, सोलर ऊर्जा, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के विस्तार पर जोर दिया गया, वहीं क्रिप्टोकरेंसी, महंगाई व बेरोजगारी पर लगाम कसने के लिए भी उपाय किए गए हैं। हालांकि मध्यमवर्ग की उम्मीद के विपरीत आयकर की स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया।
What's Your Reaction?






