रेलवे बोर्ड के सदस्य (अवसंरचना) आर.एन. सुंकेर जयपुर पहुंचे, सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दिशा-निर्देश – Chhotikashi.com

रेलवे बोर्ड के सदस्य (अवसंरचना) आर.एन. सुंकेर जयपुर पहुंचे, सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दिशा-निर्देश

जयपुर, 1 अप्रैल। रेलवे बोर्ड के सदस्य (अवसंरचना) आर.एन. सुंकेर शनिवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के दो दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे। अपने दौरे के दौरान आर.एन. सुंकेर ने गुढ़ा के निकट बन रहे अनुसन्धान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) के डेडिकेटेड टेस्ट ट्रेक का निरीक्षण किया तथा उत्तर पश्चिम रेलवे पर चल रही निर्माण परियोजनाओं की प्रगति के बारे में समीक्षा बैठक की। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार सुंकेर ने जयपुर से गुढ़ा तक रेलमार्ग का निरीक्षण किया तथा गुढ़ा में देश के प्रथम आरडीएसओ के डेडिकेटेड टेस्ट ट्रेक का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में टेस्ट ट्रैक की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा लक्ष्यानुसार पूरा करने के लिए अधिकारियों को दिशानिर्देश प्रदान किए। उनके साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण, प्रमुख मुख्य इंजीनियर, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर, मण्डल रेल प्रबंधक-जोधपुर तथा मण्डल रेल प्रबंधक-जयपुर भी साथ में रहें। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय में समीक्षा बैठक की, जिसमें उत्तर पश्चिम रेलवे पर निर्माण परियोजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे पर स्टेशनों के रि-डेवलपमेंट कार्यों की प्रगति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा ने उत्तर पश्चिम रेलवे के कार्य निष्पादन से अवगत करवाया। उत्तर पश्चिम रेलवे ने इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के लिए वर्ष 2022-23 में 140 किलोमीटर नई लाइन, आमान परिवर्तन व दोहरीकरण का कार्य पूरा किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के कार्य निष्पादन पर सदस्य (अवसंरचना) ने प्रसन्नता जताई और आगामी वर्ष में भी निर्माण परियोजनाओं को लक्ष्यानुसार पूरा कर यात्रियों को अधिक अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दिशा-निर्देश दिए।


Join Whatsapp 26