राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित – Chhotikashi.com

राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित

बीकानेर, 20 अप्रैल। सेठ शिव प्रताप पूनमचन्द भट्टड़ राजकीय सेटेलाईट चिकित्सालय गंगाशहर की मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक गुरुवार को आयोजित हुई। एस.पी.मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने इसकी अध्यक्षता की। उन्होंने अस्पताल की वर्तमान वयस्थाओं पर चर्चा की। इस अवसर पर गंगाशहर नागरिक परिषद, कोलकाता के प्रतिनिधि जतनलाल दुग्गड़, सम्पतलाल दुग्गड़ एवं राज्य सरकार की ओर से मनोनीत सदस्य राजेश दाधीच ने चिकित्सालय में स्त्री एवं प्रसूति विभाग शुरू करने एवं वर्तमान में कार्यरत स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाओं को पूरे सप्ताह निरंतर करने का आग्रह किया। सोसायटी सदस्यों ने प्राचार्य के समक्ष आउटडोर में मरीजों की संख्या को देखते हुए में डिजिटल एक्स-रे एवं सोनोग्राफी मशीन की स्वीकृति की मांग की। इस पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य सोनी ने डिजिटल एक्स-रे एवं सोनोग्राफी मशीन के प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान चिकित्सालय में कनिष्ठ सहायक एवं सहायक लेखा अधिकारी की नियुक्ति का भी आग्रह प्राचार्य से किया गया। इससे पूर्व राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी, गंगाशहर नागरिक परिषद की ओर से मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.गुंजन सोनी का स्वागत किया गया। बैठक में एस.पी.मेडिकल की उप प्राचार्य डॉ. अनिता पारीक,अस्पताल अधीक्षक डॉ. मुकेश वाल्मिकी, डॉ. वी.के. गाँधी, डॉ.संजीव सहगल, महेन्द्र चौपड़ा, मोहनलाल मोदी, अमित मेघवाल मौजूद रहे।


Join Whatsapp 26