तीन मंत्रियों की मौजूदगी में डीएमएफटी की गवर्निंग काउंसिल की बैठक : 68 करोड रुपए की वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन – Chhotikashi.com

तीन मंत्रियों की मौजूदगी में डीएमएफटी की गवर्निंग काउंसिल की बैठक : 68 करोड रुपए की वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन

बीकानेर 24 अप्रैल। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) गवर्निंग काउंसिल की सोमवार को हुई। बैठक में डीएमएफटी की वार्षिक कार्य योजना के तहत लगभग 68 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का अनुमोदन किया गया। बैठक में शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला, आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्द राम मेघवाल और ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की उपस्थिति में डीएमएफटी अध्यक्ष व जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा वार्षिक कार्य योजना 2023-24 का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने बताया कि डीएमएफटी फंड के तहत बीकानेर शहर में करीब डेढ़ सौ करोड रुपए की लागत से सड़कों के नवीनीकरण और जीर्णोद्धार के कार्य का अनुमोदन किया गया है। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के छात्रावास के नवीनीकरण और जीर्णोद्धार कार्य पर एक करोड़ 14 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इससे दूरदराज से आने वाली छात्राओं को आवासीय सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने बताया कि एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय में थिएटर और वार्ड निर्माण कार्य पर 77 लाख रुपए के कार्यों अनुमोदन भी किया गया। पीबीएम अस्पताल में सड़कों की सुदृढ़ीकरण, फ्रंट एलिवेशन और पार्क विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ 62 लाख रुपए से अधिक की राशि व्यय किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसी प्रकार अंबेडकर छात्रावास निर्माण हेतु 52 लाख और क्षय रोग निवारण केंद्र पर 54 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। आपदा प्रबंधन मंत्री ने बताया कि खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न विकास कार्यों पर 9 करोड़ 27 लाख रुपए के प्राथमिकता और दो करोड़ 84 लाख रुपए के अन्य प्राथमिकता कार्यों का अनुमोदन किया गया है। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि कोलायत क्षेत्र में करीब 13 करोड़ के उच्च प्राथमिकता व 9 करोड़ 50 लाख रुपए के अन्य प्राथमिकता के विकास कार्यों का अनुमोदन किया गया। कोलायत विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चानी में एक करोड़ 15 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्य, भलूरी ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत बरसलपुर, हदां, फुलासर, बछासर में विभिन्न विकास कार्यों का अनुमोदन किया गया। गवर्निंग काउंसिल की बैठक में कोलायत क्षेत्र की सड़कों के निर्माण के लिए 4 करोड़ 50 लाख रुपए व्यय करने का अनुमोदन किया गया है। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि डीएमएफटी गवर्निंग काउंसिल की बैठक में अनुमोदित प्रस्तावों को स्वीकृति के लिए राज्य सरकार के स्तर पर शीघ्र भिजवाया जाएगा। इसके पश्चात कार्य की स्वीकृति प्राथमिकता के आधार पर जारी की जाएगी। बैठक में नालबड़ी में पीएचसी रिपेयरिंग व निर्माण पर 30 लाख, जिले में 43 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों के निर्माण पर 3 करोड़ 44 लाख रुपए, वन संरक्षण हेतु पौधारोपण और उद्यान विकास के कार्यों पर एक करोड़ 35 लाख रुपए के अन्य विकास कार्यों का अनुमोदन किया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने विधान सभा क्षेत्रों में उच्च प्राथमिकता और अन्य प्राथमिकता के विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी गई। नोखा में 6 करोड़ 35 लाख रुपए के उच्च प्राथमिकता तथा 2 करोड़ 10 लाख रुपए के अन्य प्राथमिकता कार्य अनुमोदित किए गए हैं जबकि लूणकरणसर क्षेत्र के लिए 6 करोड़ 29 लाख के प्राथमिकता तथा अन्य प्राथमिकता के दो करोड़ 30 लाख रुपए के कार्य का अनुमोदन किया गया। बैठक में नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा, खनन विभाग अभियंता व सदस्य सचिव डीएमएफटी राजेंद्र बलारा, समिति सदस्य लोकेन्द्रसिंह सांखला, रमेश सहारण व अन्य सदस्य उपस्थित रहे। क्या है डीएमएफटी डीएमएफटी फण्ड में उपलब्ध राशि का उपयोग राजस्थान डिस्टि्रक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट नियम, 2016 के प्रावधानों के अनुसार जिले में खनन से प्रभावित क्षेत्रों एवं व्यक्तियों के हित व लाभ के लिए किया जाता है।


Join Whatsapp 26