कोरोना व अन्य कारणों से असहाय हुए सर्वजातीय युवक-युवतियों का सामूहिक विवाह संपन्न
कामधेनु गौशाला ट्रस्ट की चेयरपर्सन शारदा चौधरी ने दी जानकारी
निशुल्क पंजीकृत 101 जोड़ों में से प्रथम चरण में 26 दंपत्तियों का नवजीवन शुरु
जोधपुर। बालकृष्णन्म इंटरनेशनल फाउंडेशन एवं केजी मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। पंजीकृत एक सौ एक जोड़ों के विवाह के तहत प्रथम चरण में 26 जोड़ों का धूमधाम एवं हर्षोल्लास से विवाह कराया गया। कोरोना काल में अपने परिजनों अर्थात माता–पिता, भाई बहन को खो चुके एवं गरीब, असहाय, लड़के–लड़कियों की शादी कराई गई। कथा वाचक पण्डित अशोक महाराज द्वारा नानी बाई का मायरा का भी भक्तिमय वाचन हुआ। स्थानीय पाल रोड़ स्थित श्री प्राचीन ठाकुरजी मंदिर, मेडतिया गार्डन, बालाजी गार्डन मंगलदीप कॉम्प्लेक्स के सामने थोरियों की ढानिया पाल बालाजी मंदिर के पास हुए इस आयोजन में नव दंपत्तियों को आशीर्वाद देने बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए। बालकृष्णन्म इंटरनेशनल फाउंडेशन जोधपुर के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समाजसेवी त्रिलोक चौधरी सियोल, केजी मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशन गोयल, सुमित्रा सेवा संस्थान संस्थापक रक्तवीर जयवीर चौधरी व सुदर्शन उपाध्याय व कामधेनु गौशाला ट्रस्ट बेंगलूरु की चेयरपर्सन श्रीमती शारदा जवाहर चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में हज़ारों लोगों ने शिरकत की। लगभग सभी रीति रिवाजों तथा परंपराओं का विधिवत निर्वहन कर यह सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि श्रीमती मधु पारख, मीनल जैन, रिंकू भंडारी, पुष्पा छाजेड़ सहित अनेक विशिष्टजनों ने अपनी उपस्थिति के साथ विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग किया। इस दौरान लग्न (सावा लेखन), घृतपान व विनायक, संगीत कार्यक्रम, बंदोली, पाणीग्रहण संस्कार के साथ सामूहिक प्रीतिभोज एवं विदाई समारोह का भी पारंपरिक आयोजन रखा गया। साथ ही घर गृहस्थी संचालन हेतु विभिन्न 23 प्रकार के उपहार जिनमें कपड़े, गहने, अलमारी, रसोई के बर्तन सेट, गैस चूल्हा, प्रेस, एलईडी टीवी, सोफा सेट इत्यादि सहित व्यापक स्तर पर विविध सामग्री भी नव दंपतियों को प्रदान किए गए। यह भव्य आयोजन में सन्तश्री श्री 1008 राजनाथजी महाराज होलोनी धुना बाड़मेर , सन्तश्री राघवदासजी महाराज पाटोदी, कथावाचक सन्त प्रेमहरीजी महाराज, महंत सुमेर गोस्वामीजी महाराज कैलाश पर्वत आश्रम चौपासनी के पावन सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। संतवृंद ने सभी नवयुगल जोड़ों को आशीर्वाद दिया, वहीं इस दौरान ज्योतिषाचार्य गुरुमैयाश्री चंदनप्रभाजी म.सा. द्वारा भी सभी दुल्हनों को देवी मां पद्मावतीजी की सौभाग्य स्वरूप चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद प्रदान किया गया। श्रीमती शारदा जे. चौधरी ने बताया कि आगामी दिनों में अगले 2 चरणों में जालौर एवं बालोतरा में कोरोना प्रभावित निर्धन परिवार के शेष पंजीकरण हुए सर्वजातीय युवक-युवतियों का विवाह समारोह भी शीघ्र संपन्न होगा।