पंजाब एंड सिंध बैंक : अधिकारियों-कर्मचारियों को बैंक संबंधी अधिकाधिक कार्य हिंदी में करने के निर्देश – Chhotikashi.com

पंजाब एंड सिंध बैंक : अधिकारियों-कर्मचारियों को बैंक संबंधी अधिकाधिक कार्य हिंदी में करने के निर्देश

बीकानेर, 25 अप्रैल। पंजाब एंड सिंध बैंक, गोकुल सर्किल, शाखा कार्यालय सभागार में मंगलवार को राजभाषा कार्यान्वयन संबंधी ई-निरीक्षण एवं विचार-विमर्श आयोजित हुआ। इस अवसर पर गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, उत्तरी क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, दिल्ली के सहायक निदेशक नरेन्द्र सिंह मेहरा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैंक के अधिकारियों-कर्मचारियों को बैंक संबंधी अधिकाधिक कार्य हिंदी में करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन को हिंदी में दी जाए। सरकारी ऋण योजनाओं के पेम्फलेट व आवेदन पत्र हिंदी में भी हों और आमजन को इन योजनाओं का लाभ देने के गंभीरता से प्रयास किए जाएं। राजभाषा नीति का गंभीरता से क्रियान्वयन किया जाए। पंजाब एंड सिंध बैंक क्षेत्रीय कार्यालय, जयपुर के राजभाषा अधिकारी महेन्द्र कुमार मीना ने बैंक शाखा द्वारा हिंदी में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली व इस संबंध में बैंक में संधारित दस्तावेजों का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि बैंक की वेबसाइट पर विभिन्न योजनाओं, नियमों व अन्य आवश्यक जानकारी हिंदी में भी उपलब्ध है। बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक महावीर प्रसाद ने बताया कि बैंक द्वारा हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए हिंदी दिवस समारोह, कार्यशालाओं, प्रतियोगिताओं आदि का समय-समय पर आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर बैंक अधिकारी हेमंत शेखावत, जाह्नवी केवलिया, राजबाला, श्रवण कुमार, ज्योति शर्मा सहित अन्य कार्मिक उपस्थित थे।


Join Whatsapp 26