बदलते हुए परिवेश में निवेशकों को मार्ग दर्शन देना जरुरी : डॉ अनंत जोशी – Chhotikashi.com

बदलते हुए परिवेश में निवेशकों को मार्ग दर्शन देना जरुरी : डॉ अनंत जोशी

                    बीकानेर, 2 मई। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई बीमा के डिवीजनल प्रबंधक संदीप शर्मा ने कहा कि कोविड के बाद आज हमारे जीवन में बीमा की महत्वता बहुत ज्यादा बढ़ गयी है। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान, नई दिल्ली के बीकानेर चैप्टर द्वारा निवेशक जागरूकता पर प्रोग्राम में बोलते हुए उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी बीमा पॉलिसी को लेने से पहले उसके महत्वपूर्ण बिन्दुओं को अवश्य पढ़ें। उन्होंने एसआईपी व इंश्योरेंस के बारे में भी जानकारी दी। वर्तमान व भावी निवेशकों को निवेश बाजार में निवेश करने से पूर्व महत्वपूर्ण तथ्यों को ध्यान मे रखना चाहिए जिसके बारे में निवेशकों को जागरूक किया जाए। कार्यक्रम में रामपुरिया लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अनंत जोशी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में निवेशकों को मार्ग दर्शन देना जरुरी है। सी डी एस एल कम्पनी के राजस्थान के प्रबंधक यशवंत गुप्ता ने सी डी एस एल किस प्रकार कि सुविधाए अपने निवेशकों को दे रही है ताकि उन्हें अपने निवेश के बारे में समस्त जानकारी समय पर मिल सके जानकारी दी। वेल्थॉनिक केपिटल कम्पनी के सह प्रबंधक लक्ष्य भूटानी ने बताया कि आप किस फंड में किस प्रकार निवेश किया जाये व किसी भी फंड में निवेश करने से पूर्व उस फंड के बारे मे पूर्व जानकारी लें व दीर्घाकालीन निवेश को प्राथमिकता दे व ऐसी जगह निवेश करे जिस जगह निवेशक को नगदी तरलता मिले। बीकानेर चैप्टर चेयरमैन सीएस सुरेंद्र कुमार हर्ष ने बताया कि जो पैसा आज हम निवेश कर रहे है उन कम्पनियों को सेबी और रजिस्टार ऑफ़ कम्पनी द्वारा रेगुलेटर किया जा रहा है जिसके निवेशकों के हितों की रक्षा कि जा सके। प्रोग्राम में चैप्टर की वाईस चेयरपर्सन सीएस खुशबू बर्मन, सीएस गिरिराज जोशी, सीएस श्वेता जैन, सीएस अंकिता करनानी के साथ चैप्टर के कार्यप्रभारी महेश कुमार स्वर्णकार सहित अनेक मौजूद थे।


Join Whatsapp 26