सागर सेल्स की सातवीं वर्षगांठ : 15 टन के न्यूनतम सेल्स टारगेट अचीव करने पर शिमला-मनाली के टूर की सौगात – Chhotikashi.com

सागर सेल्स की सातवीं वर्षगांठ : 15 टन के न्यूनतम सेल्स टारगेट अचीव करने पर शिमला-मनाली के टूर की सौगात

          बीकानेर, 14 मई (सीके मीडया, छोटीकाशी)। संभाग मुख्यालय बीकानेर की लब्ध प्रतिष्ठित लौहा सरिया एवं कंस्ट्रक्शन आधारित कम्पनी 'सागर सेल्स कॉरपोरेशन' की सातवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अपने मुख्य इंजीनियर, आर्किटैक्ट, ठेकेदारों के लिए हिमाचल प्रदेश स्थित शिमला एवं मनाली का ट्यूर दिया जाएगा। सागर सेल्स कॉरपोरेशन के मुख्य प्रबंधक बालमुकुंद पुरोहित ने इस अवसर पर बताया कि यह एक तीन महीने के आसान से सेल्स टारगेट करने पर उपलब्ध करायी जा रही है जिसमें हिमाचल प्रदेश के मनोरम स्थल जैसे मनाली, शिमला इत्यादि स्थानों का पांच रात्रि और 6 दिनों का भ्रमण कराया जाएगा और सभी लाभार्थी को अच्छी होटलों में ठहराया जाएगा। जिसमें सभी गेस्ट को कम्पलीमेंट्री (फ्री) नाश्ता भी कराया जाएगा। सागर सेल्स के डायरेक्टर श्रीलाल पुरोहित ने बताया कि यह स्कीम भारत की 75 वर्ष पुरानी एस.आर.एम.बी. (एसआरएमबी टीएमटी) सरिया कम्पनी एवं सागर सेल्स के संयुक्त तत्वावधान में तीन महीनों में (मई, जुन, जुलाई-2023) में 15 टन के न्यूनतम सेल्स टारगेट अचीव करने पर अगस्त महीने में दिया जाएगा।


Join Whatsapp 26