कई मुद्दों को लेकर भाजपा करेगी आंदोलन : एमएलए बिहारीलाल
बीकानेर, 18 मई (CK MEDIA)। भाजपा संभाग कार्यालय बीकानेर में विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने महंगी बिजली दरें, पानी की किल्लत, महंगाई राहत शिविरों के नाम पर तपती गर्मी में जनता परेशान करना, जनता के पैसे से सरकार का प्रचार प्रसार करना, पाकिस्तान से आये शरणार्थियों को प्रताड़ित करने को लेकर पत्रकारों से बातचीत की। इस अवसर पर मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित, शहर अध्यक्ष विजय आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा, मीडिया प्रभारी देवीलाल मेघवाल भी मौजूद थे। कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने कहा कि पूर्ववती भाजपा सरकार में जो फ्यूल सरचार्ज 18 पैसे प्रति यूनिट हुआ करता था, वह कांग्रेस सरकार ने बढाकर 60 पैसे प्रति यूनिट औसतन कर दिया। 2018 में बिजली की प्रति यूनिट दरें 5 रुपये 55 पैसे हुआ करती थी वह अब बढाकर 11 रुपये 90 पैसे कर दी गई है। राजस्थान में विद्युत उत्पादन निगम के 10 थर्मल व हाइडल प्लांट और 3 अन्य पावर प्लांट हैं जिनकी कैपेसिटी 8597.35 मेगावाट बिजली उत्पादन की है, लेकिन सरकार की नीतियों के चलते कोयले की कमी, तकनीकी खराबी का बहाना बनाकर यह उत्पादन घटकर महज 3500 से 4000 मेगावाट पर आ गया। वहीं प्रदेश सरकार के गलत प्रबंधन के चलते प्रदेश में प्रति माह 5 से 7 थर्मल पावर प्लांट बंद हो जाते हैं। विधायक विश्नोई ने कहा कि पेयजल संकट की स्थिति में जिले में बदतर है शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की बुरी स्थिति हो गई है, जिले के कई गांवों में पेयजल व्यवस्था राम भरोसे है। केन्द्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना का बुरा हाल करने में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होने कहा कि बिजली और पानी संकट को लेकर भाजपा प्रदेशभर में आंदोलन करेगी आगामी 19 मई को जिला मुख्यालय व उपखण्ड मुख्यालय पर बिजली पानी को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किये जाऐंगे। राज्य सरकार पाकिस्तान से आये शरणार्थियों को बेवजह परेशान कर रही है। पूर्व में जोधपुर में अतिक्रमण के नाम पर शरणार्थियों की बस्तियों के मकान तोड़े गये। अब जैसलमेर जिले में भील समाज के पाकिस्तान से आये शरणार्थियों के मकानों को तोड़ा जा जो सरासर नाजायज है। भारत सरकार ऐसे शरणार्थियों का परीक्षण कर नागरिकता दे रही है और साथ ही अन्य सुविधाएं भी दी जा रही है। अन्य देशों से प्रताड़ित हिन्दुओं को शरण देना हमारा फर्ज है जबकि राज्य सरकार उनको प्रताड़ित कर रही है।