भगवान महेश के जयकारों के साथ माहेश्वरी समाज के ध्वज का हुआ अनावरण – Chhotikashi.com

भगवान महेश के जयकारों के साथ माहेश्वरी समाज के ध्वज का हुआ अनावरण

CK MEDIA बीकानेर। श्री प्रीति क्लब परिवार (बीकानेर) के तत्वावधान में स्थानीय माहेश्वरी सदन में बहुप्रतीक्षित ध्वजारोहण का कार्यक्रम समाज के वरिष्ठ एवं प्रबुद्धजनों के बीच सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों, युवा साथियों, मातृशक्ति के बीच भगवान महेश के जयकारों के साथ सम्पन्न हुआ। क्लब अध्यक्ष नारायण दास दम्माणी ने बताया कि संदीप काबरा (जोधपुर) महामंत्री, अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा एवं मनोज चितलांगिया, अध्यक्ष उत्तरी राजस्थान प्रदेश ने वर्चुअल रूप से शामिल होकर ध्वज का अनावरण किया और अपने उद्बोधन में इस ध्वज को पूरे भारत में मान्यता दिलाने हेतु आह्वान किया। श्री प्रीति क्लब के संरक्षक सदस्य मगनलाल चाण्डक एवं वरिष्ठ सदस्य बृजमोहन चाण्डक के साथ-साथ बाबुलाल मोहता, अनिल सोनी एवं माहेश्वरी महिला समिति की प्रदेश अध्यक्षा निशा झंवर ने संयुक्त रूप से ध्वज का अनावरण किया। मंच का संचालन करते हुए याज्ञवल्क्य दम्माणी ने ध्वज के निर्माण की जानकारी देते हुए बताया कि सन् 2014 के तत्कालीन अध्यक्ष मगन लाल चाण्डक वर्तमान में क्लब के संरक्षक भी है द्वारा उठाये इस राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे को आज मूर्त रूप मिला। ध्वज का निर्माण एवं संयोजन अशोक बागड़ी के सान्निध्य में जयश्री बागड़ी सुपुत्री शंकरलाल करनाणी ने अपनी चित्रकारिता एवं रूपरेखा के द्वारा किया तथा मूर्तरूप प्रदान किया। समाज के समस्त प्रबुद्ध नागरिकों के समक्ष इस प्रायोगिक रूप से निर्मित ध्वज के लोकार्पण कार्यक्रम में पधारे सभी आगन्तुकों, पत्रकारों का आभार एवं धन्यवाद जगदीश कोठारी एवं नारायण डागा ने किया। पवन राठी ने बताया कि कार्यक्रम में सुशील करनाणी, गोपीकिशन पेड़ीवाल, कालू राठी, सुरेश दम्माणी, सुरेश कोठारी, गोरधन दम्माणी, राजेश बिन्नाणी, किशन झंवर, राजेश झंवर, किसन गोपाल सोमानी, सुनील दम्माणी, कमल राठी, जितेन्द्र डागा, राधेश्याम राठी, श्याम चाण्डक, पंकज भूतड़ा, विमल चाण्डक, शेखर पेड़ीवाल, विमल दम्माणी सहित समाज के गणमान्य जनों ने उपस्थिति दर्ज कराई।


Join Whatsapp 26