उपभोक्ता होलसेल भंडार की कूपन और विशेष छूट योजना शुरू, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने की शुरुआत – Chhotikashi.com

उपभोक्ता होलसेल भंडार की कूपन और विशेष छूट योजना शुरू, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने की शुरुआत

बीकानेर, 1 जून। बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित उपहार सुपर मार्केट पर दैनिक उपभोग की परचून सामग्री, विभिन्न ब्रांडों के कपडे एवं नये गैस कनेक्शन पर कूपन योजना एवं विशेष छूट योजना की शुरुआत गुरुवार को हुई। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, पूर्व महापौर मकसूद अहमद, कर्नल हेम सिंह शेखावत, सहकारी विभाग के अतिरिक्त रजिस्ट्रार भूपेन्द्र सिह ज्याणी, बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के अध्यक्ष नगेन्द्रपाल सिह शेखावत तथा केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबन्ध निदेशक रणवीर सिंह ने इसकी शुरुआत की। अतिरिक्त रजिस्ट्रार ज्याणी ने कहा कि सहकारिता को सम्बल देने के लिए आज हमें सहकार की भावना से सोचना और कार्य करना होगा। उन्होने संभागीय आयुक्त को सुपर मार्केट का अवलोकन करवाया और भंडार द्वारा शुरू स्कीम की विस्तृत जानकारी दी। संभागीय आयुक्त ने कहा कि सहकारिता को बल देने की कितनी आवश्यकता है। उन्होने कहा भंडार, सहकारिता क्षेत्र का सरकारी उपक्रम है। इससे उपभोक्ताओं को बेची जाने वाली समस्त सामग्री गुणवत्ता पूर्ण एवं उचित दर पर उपलब्ध होती है। उन्होंने दैनिक आवश्यकताओं की समस्त सामग्री बीकानेर होलसेल भंडार से क्रय करने का आह्वान किया। होलसेल भंडार अध्यक्ष नगेन्द्रपाल सिंह शेखावत ने बताया कि भंडार के आधारभूत ढाचे को मजबूत करते हुए भंडार को व्यापारिक एवं व्यवसायिक रूप से खड़ा करते हुए ऊंचाइयों तक ले जाया जा रहा है। उन्होने पीबीएम अस्पताल में नये मेडिकल स्टोर हेतु भूमि आंवटन, गैस गोदाम के लिए बीकानेर शहर से दूर भूमि आंवटन तथा विभिन्न सरकारी विभागों में स्थानीय स्तर पर खरीद की जाने वाली उपभोक्ता सामग्री, भंडार से क्रय किये जाने की आवश्यकता जताई। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. अबरार अहमद साहब, खान विभाग के अतिरिक्त निदेशक गिरीराज सिंह निर्वाण, खनि अभियन्ता राजेन्द्र सिंह बलारा, गोवर्धन सिंह शेखावत, अजय शर्मा, मेघ सिंह सूई, इकबाल समेजा, रहमत अली, हनुवन्त सिंह रायसर, डॉ. मिर्जा हैदर बैग, सुनील कटारिया, शैलेन्द्र सिंह तंवर, दिवान सिह सुई, शरीफ समेजा, श्री हिमाशु शर्मा तथा प्रमोद सिंह शेखावत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


Join Whatsapp 26