शिक्षा के क्षेत्र में स्वर्णकार समाज के स्कूल और कॉलेज खुलवाना मेरी पहली प्राथमिकता : मनीष लांबा
बीकानेर। राधा कृष्ण भवन व्यापार नगर, नोखा रोड चौधरी कॉलोनी वासियों ने एक स्वागत समारोह का आयोजन कर मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनीष लांबा का स्वागत किया गया। लांबा के प्रवक्ता सामाजिक कार्यकर्ता मेघराज मौसूण ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता योग गुरु धर्म चंद सोनी ने की। लांबा ने कहा कि स्वर्णकार समाज के इतिहास में प्रथम बार चुनाव द्वारा निर्वाचित अध्यक्ष का चयन किया जा रहा है। जिसमें आप सभी ज्यादा से ज्यादा मतदान कर वोट प्रतिशत बढ़ाएं और सरकार को हमारे समाज की संख्या बल बताएं। लांबा ने शिक्षा में पिछड़ते हुए स्वर्णकार समाज की दशा को लेकर कहा कि आज हमारा स्वर्णकार समाज शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है। यदि मैं अध्यक्ष बना या ना बना फिर भी समाज में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए मैं समाज के लिए एक स्कूल और एक कॉलेज की खुलवाने की व्यवस्था करवाऊंगा और समाज के आदि पुरुष महाराजा अजमीढ़ के नाम पर जल्द ही राज्य सरकार के सहयोग से बीकानेर शहर के एक स्थान विशेष पर महाराजा अजमीढ़ जी की मूर्ति स्थापित करवाई जाएगी। लांबा ने 11 जून को होने वाले चुनाव के लिए मतदान स्थल एक ही जगह करने की मांग चुनाव कमेटी से करते हुए कहा कि यदि समाज के चुनाव एक ही जगह होते हैं तो ही मैं अध्यक्ष पद हेतु चुनाव लड़ूंगा। यदि चुनाव कमेटी किसी दबाव समूह में आकर एक से अधिक स्थान पर मतदान करवाती है तो मैं इस चुनाव में भागीदारी नहीं निभाऊंगा। आज चुनाव कमेटी द्वारा उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए। जिसमें मनीष लांबा को त्रिशूल का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।