किसी भी आपात या असुरक्षित स्थिति में संरक्षित रेल संचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता दें : DRM गीतिका – Chhotikashi.com

किसी भी आपात या असुरक्षित स्थिति में संरक्षित रेल संचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता दें : DRM गीतिका

बीकानेर, 12 जून। रेल मंडल पर चल रहे संरक्षा संवाद अभियान के तहत मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडे ने सोमवार को लालगढ़ स्टेशन स्थित रिले रूम का निरीक्षण कर इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल प्रणाली के रखरखाव करने वाले कर्मचारियों से संवाद किया। उन्होंने सामान्य उपकरणों के साथ अग्निशामक यत्रों का भी परीक्षण करवाया। कर्मचारियों को इमानदारी से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ उन्होंने कर्मचारियों से संरक्षित रेल संचालन को सुदृढ़ करने के लिए उनसे सुझाव भी मांगे। उन्होंने कर्मचारियों से कहा की किसी भी आपात या असुरक्षित स्थिति में संरक्षित रेल संचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए। समय पालना के दबाव में आकर कोई शॉर्ट कट नहीं अपनाना है। इस विषय पर रेलवे बोर्ड द्वारा दिए गए आश्वासन को मंडल रेल प्रबंधक ने कर्मचारियों के सामने दोहराया।निरीक्षण में मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर रण सिंह गोदारा भी साथ रहे।


Join Whatsapp 26