साध्वीश्री निखिलगुणाश्रीजी म.सा. का बेंगलूरु के विजयनगर क्लब रोड स्थित मन्दिर में हुआ भव्य चातुर्मास प्रवेश, अध्यक्ष नरेन्द्र सामर ने किया स्वागत
बेंगलूरु। यहां के विजयनगर, क्लब रोड में गछादीपति आचार्य श्रीमदविजय हेमप्रभसुरिश्वरजी के आशीर्वाद से साध्वीश्री भव्यगुणाश्रीजी म.सा. की शिष्या साध्वीश्री निखिलगुणाजी, निवृतिगुणाश्रीजी एवं हेमगुणाश्रीजी का भव्य चातुर्मास प्रवेश हुआ। गोपालन से बाजते, गाते 200 श्रद्धालुओं के साथ 9 बजे सभी साधीवृंद का मंदिर में प्रवेश हुआ तथा उसके पश्चात आराधना भवन मे प्रवेश हुआ। अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सामर ने सभी पधारे श्रावकों एवं श्रविकाओं का स्वागत किया एवं शाशन की शोभा बढ़ाने के लिए सभी की अनुमोदना की। इस दौरान सामर ने अपने स्वागत शब्दों में गुरु की वाणी का चातुर्मास के दौरान सभी को सम्यक ज्ञान, दर्शन का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
तत्पश्चात छोटे बच्चों का नृत्य रखा गया। साध्वीश्री निखिलगुणाश्रीजी ने प्रवचन में चातुर्मास के दौरान तप एवं ज्ञान की महत्वता पर प्रकाश डाला एवं सभी श्रावक, श्राविकाओं को चातुर्मास के दौरान पूर्ण रूप से धर्म कार्यों मे मग्न रहने का उपदेश दिया। साध्वीश्री निवृतगुणाश्रीजी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
उसके पश्चात बाहर से प्रवेश के लिए पधारे श्रावक, श्राविकाओं का कमेटी सद्स्यों द्वारा स्वागत किया गया। जिग्नेश गुरुजी ने गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला एवं कार्यक्रम का संचालन किया। संभवनाथ युवक मण्डल एवं महिला मण्डल टीम ने कार्यक्रम की सुचारु रूप से व्यवस्था संभाली। गुरु पूजन का लाभ कुशल निकेश बोहरा परिवार ने लिया। कांबली का चढ़ावे का लाभ हीराजी फैशन परिवार ने लिया। कार्यक्रम में कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सामर, उपाध्यक्ष रमेश भंडारी, किशोर मोनावट, ट्रेजरार सम्पत चौहान, सेक्रेटरी संजय धोका, युवक मण्डल अध्यक्ष दिनेश मोनावत, चम्पालाल गाँधी, भंवर नानेशा, चंद्रशेखर, पंकज सेठ, कुशल बोहरा, निकेश बोहरा, प्रकाश, धर्मसी अशोक, विनोद इत्यादि कई श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात् अल्पाहार का आयोजन किया गया।