सीताराम नायक ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, जनसेवक बनकर खाजूवाला में कार्य करेंगे – Chhotikashi.com

सीताराम नायक ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, जनसेवक बनकर खाजूवाला में कार्य करेंगे

बीकानेर। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार, अवैध खनन, रॉयल्टी, गुण्डाराज व भूमाफिया ने अपना डेरा डाल रखा है वह क्षेत्र है खाजूवाला। जहां के कांग्रेस विधायक वर्तमान में सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल है। उनकी शह पर ही यह सारे कार्य हो रहे हैं। जिससे खाजूवाला क्षेत्र की जनता में कांग्रे्रस के प्रति भारी रोष है। इसीलिए मैंने भी अब कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भेज दिया है। यह आरोप लगाते हुए कांग्रेस देहात के महासचिव सीताराम नायक ने कहा कि अब जनसेवक बनकर क्षेत्र में कार्य करेंगे। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई से राजनैतिक शुरुआत 2008 में की थी और 15 साल तक कांग्रेस की नीति-नीति को ग्रामीण अंचल के गांव, ढाणी तक पहुंचाने का निरन्तर प्रयास किया। उन्होंने आरोप लगाया कि खाजूवाला विस क्षेत्र में दलित युवती के साथ गैंगरेप के बाद उसकी लाश मिलना व दुष्कर्म सम्बन्धित थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा किया जाता है। उक्त प्रकरण में अभी तक कांग्रेस के एक भी नेता व मंत्री ने संवेदना तक व्यक्त नहीं की और ना ही पीडि़त परिवार से मिले, इससे जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति व जनजाति, ओबीसी व अल्पसंख्यक को केवल अपना वोटबैंक समझ रही है। उन्होंने पत्रकारों से यह भी कहा कि कांग्रेस वर्ष-2018 में अपने घोषणा पत्र में किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी, बेरोजगारी के मुद्दे पर सत्ता में आयी और आज उन्हीं मुद्दों से कांग्रेस मुकर गयी है। पिछले साढ़े चार साल में क्षेत्र में कांग्रेस के प्रति भयंकर रोष है। इन परिस्थितियों में कांग्रेस पार्टी में जुड़कर रहना, कार्य करना मेरे लिए संभव नहीं है। इसीलिए सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया है। कांग्रेस के प्रभारी रंधावा, देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गहलोत को भी प्रतिलिपि भेजी है।


Join Whatsapp 26