अपने जन्मदिवस पर सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य किए पार्षद मनोज बिश्नोई ने
बीकानेर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही दावेदारों की सक्रियता भी बढ़ गई है। प्रदेश व केन्द्रीय नेतृत्व की ओर अपना ध्यान आकर्षित करने के लिये अब आयोजन भी किये जाने लगे है। कोई स्नेहभोज के जरिये अपनी सक्रियता का प्रमाण दे रहा है तो कोई जन्मदिवस पर आयोजन कर दावेदारी को जता रहे है।
वार्ड 35 के पार्षद मनोज विश्नोई ने भी अपने जन्मदिवस पर सामाजिक सरोकार से जुड़े अनेक कार्यक्रम किये। जहां शिव मंदिर में अभिषेक कर देश, प्रदेश व जिले की सुख स्मृद्वि की कामना की। तो वहीं गायों को गुड़ चारा खिलाया। साथ ही जरूरतमंदों को भोजन भी करवाया। विश्नोई के समर्थकों ने पंचशती सर्किल से पवनपुरी स्थित शनि मंदिर तक कार रैली भी निकालकर अपनी दावेदारी को पूरजोर तरीके से प्रस्तुत किया। पार्षद के समर्थकों ने मुख्य बाजार में केक काटकर बीकानेर पूर्व विधानसभा से विश्नोई को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाने की पैरवी की। समर्थकों का कहना है कि विश्नोई जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जनसमस्याओं के निस्तारण में हमेशा अग्रणी रहते है। ऐसे व्यक्ति को ही पार्टी को अपना प्रत्याशी बनाना चाहिए।