बीकानेर पूर्व विस क्षेत्र में पंद्रह साल से विकास कार्य ठप्प : सुनीता गौड़ – Chhotikashi.com

बीकानेर पूर्व विस क्षेत्र में पंद्रह साल से विकास कार्य ठप्प : सुनीता गौड़

बीकानेर। विधानसभा क्षेत्र पूर्व बीकानेर में गत 15 सालों से विकास कार्य में ठप हैं। मौजूदा भाजपा विधायक 15 साल से इस विधानसभा क्षेत्र में या क्षेत्र के प्रति गंभीर नजर नहीं आई। यह कहना है शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ का। उन्होंने विधायक पर आरोप लगाया इस विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की व क्षेत्र की कभी सारसंभाल नहीं की। क्षेत्र की खराब सड़कें इसका जीता जागता उदाहरण है। क्षेत्र के लोगों का मानना था कि इनकी भाजपा सरकार के दौरान विधानसभा क्षेत्र पूर्व बीकानेर पर इनका विकास पर फोकस रहेगा तो इस क्षेत्र की सूरत बदलेगी, पर निराशा ही हाथ लगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की अधिकतर सड़कें क्षतिग्रस्त हैं । आमजन को आवागमन में भारी परेशानी होती है। विधायक द्वारा सड़कों के सुधार की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। विभिन्न कॉलोनियों में सड़के पूरी तरह से टूट चुकी है व रोड लाइट बंद है जिससे अंधेरे में खड़ो के झटकों से आम जन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। जगह-जगह सीवर लाइन के गंदे पानी के रिसाव से बीमारी फैलने का अंदेशा है। मजबूरन लोगों को गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है। हाल ही में नगर निगम द्वारा अमृत योजना के तहत डाली गई सीवर लाइन बहुत ही घटिया क्वालिटी की डाली गई । घटिया क्वालिटी की वजह से यह सीवर लाइन जगह-जगह से धस गई है। चैम्बर ऊपर आ गये। निगम अभियंताओं की लापरवाही का ख़ामियाजा आमजन झेल रहे हैं। धसी सीवर लाइन से बड़ी दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है । उन्होंने विधायक पर क्षेत्र के विकास को लेकर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि विधायक को अपने क्षेत्र की सुध लेने के लिए वक्त ही नहीं है । मुझे लगता कि उन्होंने चुनाव जीतने के बाद कभी भी अपने क्षेत्र का भ्रमण शायद ही किया हो। इसडकों की खस्ता हालत जय नारायण व्यास कॉलोनी के सेक्टर नंबर 1,2,4,6,7, पटेल नगर, खतुरिया कॉलोनी,चलाना हॉस्पिटल से डूंगर कॉलेज को जाने वाली रोड, मूर्ति सर्किल से पंचशती तक की रोड, ग्रेजुएट हनुमान जी मंदिर रोड, पवन पूरी, वल्लब गार्डन, सादुल गंज,गौतम सर्किल, हेमू सर्किल से डूँगर लॉ कॉलेज की तरफ़,तिलक नगर सब स्टेशन बिजली विभाग की रोड,रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र, पंचमुखा हनुमान मंदिर, रानी बाजार,चौधरी कॉलोनी की गली नंबर 1 से 8 तक की रोड,बांद्रों का बास,आयकर विभाग रोड , नगर निगम के सामने ,पुराणनी गिनानी,रेलवे स्टेशन रोड वा 6 न. प्लेटफार्म की तरफ़,घडसीसर, बादंरों का बास, शर्मा कॉलोनी, सुभाषपुरा, सादुलगंज, इंदिरा कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, सुदर्शना नगर सहित विभिन्न कॉलोनियों की सड़कें पूरी तरह से टूट चुकी है ,इन क्षेत्र में रोड लाइट भी बंद है , नालिया, सीवरेज सिस्टम की हालत बद से बदतर है।


Join Whatsapp 26