इंडिया एमएसएमई वीक आयोजित, अविनाश मोदी सहित अनेक का हुआ सम्मान – Chhotikashi.com

इंडिया एमएसएमई वीक आयोजित, अविनाश मोदी सहित अनेक का हुआ सम्मान

CK NEWS CHHOTIKASHI बीकानेर। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, राजस्थान सरकार एवं बिज़नेस रैंकर्स की ओर से उद्यमियों व निवेशकों को लघु व मध्यम उद्योगों में नए निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ’इंडिया एमएसएमई वीक’ आयोजित किया गया। जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि राज्य सरकार उद्यमियों के हितों में संवेदनशीलता के साथ काम कर रही हैं। राज्य सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं से राज्य में निवेश का नया माहौल तैयार हुआ है। राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में सहभागिता से यह आयोजन किया जा रहा है। इससे नए उद्यमियों को यहां निवेश करने तथा राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने का अवसर प्राप्त होगा। नए निवेश और उद्योग खुलने से इस क्षेत्र में रोजगार की नई संभावनाएं पैदा हो सकेंगी। पोस्टर का विमोचन करते हुए उन्होंने कहा कि विभाग इस आयोजन का प्रचार प्रसार कर नए लोगों का भी इस कार्यक्रम से जोड़ें। गोदारा ने बताया कि उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की ओर से राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को उद्यमियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से बीकानेर में होटल वसंत विहार में इंडिया एमएसएमई वीक का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पं. रामेश्वरानंदजी पुरोहित, दीपक गोस्वामी, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच.गौरी, बीकाजी समूह के प्रबंध निदेशक शिवरतन अग्रवाल, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी.पचीसिया सहित अनेक मौजूद थे। इस दौरान व्यावसायिक संभावनाओं, निर्यात एवं आयात तकनीकों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। साथ ही लोटस मोदी डेयरी के अविनाश मोदी समेत अनेक का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बिजनेस रैंकर्स मैगज़ीन के मूलचंद चाहर ने बताया कि फाइनल इवेंट 25 अगस्त को जयपुर में होगा।


Join Whatsapp 26