कलश धारण किए महिलाएं-जयकारे लगाते पुरुषों का पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत – Chhotikashi.com

कलश धारण किए महिलाएं-जयकारे लगाते पुरुषों का पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत

बीकानेर। पुरूषोत्तम मास में सत्संग परिवार संस्था द्वारा आयोजित की जा रही श्रीमद् भागवत कथा का आरंभ रविवार को गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पार्वती मंदिर माली समाज भवन में शुरू हुई। इस दौरान कथा वाचन के साथ कलश यात्रा भी निकाली गई। सत्संग परिवार संस्था के राजकुमार जैन ने बताया कि कथा वाचक पंडित मुरली मनोहर व्यास ने कथा का वाचन किया। जैन ने बताया कि संस्था परिवार की  ओर से आयोजित की जा रही श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर से कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली गई। आयोजनकर्ता  सत्संग संस्था परिवार के प्रत्येक सदस्य ने श्रीमद् भागवतकथा को शिरोधार्य कर कथा स्थल तक लेकर पहुंचे। जहां व्यासपीठ पर कथा को विधिवत तरीके से रख पूजन किया गया। सुबह 9.30 बजे भगवान श्री लक्ष्मीनाथ के दर्शन कर सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं पीली साड़ी पहने, सर पर कलश धारण किए और पुरुष सफेद चौला पायजामा पहने, गले में राधा-कृष्ण की पट्टिका पहने यात्रा में शामिल हुए। यात्रा में भगवान श्री राम सहित चारों भाई लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न की सजीव झांकी आकर्षण का केन्द्र बनी रही। चारों भाई सजे-धजे अश्व पर सवार जहां से भी गुजरे, श्रद्धा और आस्था का केन्द्र बने रहे, लोग झुक-झुक कर प्रणाम करते रहे। वहीं कथा वाचक पंडित मुरली मनोहर व्यास रथ पर सवार थे। बैंड बाजों की मधुर स्वर लहरियां रास्ते भर धार्मिक भजन और नारायण....नारायण के स्वर बिखेरती हुई माहौल को धर्ममय वातावरण में परिवर्तित कर दिया। कलश यात्रा सहित आयोजन की व्यवस्था बनाने में सुरेश कुमार अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, गौरव, गजानन, लक्ष्मण, अशोक, गोरधनदास अग्रवाल, विकास, भागीरथ, हेमचंद्र, मनसुख, घेवरचंद, मेघराज अग्रवाल आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। शर्बत-लस्सी, शीतल जल, केरी पन्ना से हुआ सत्कार, पुष्पवर्षा से स्वागत राह में यात्रा जहां से भी गुजरी, जगह-जगह शीतल जल, केसरिया लस्सी, केरी पन्ना से यात्रा में शामिल धर्म प्रेमी बंधुओ का सत्कार किया गया। रास्ते में धर्म प्रेमी देवियों और सज्जनों पर कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।


Join Whatsapp 26