माही से महाकाल पद यात्रा हुई सम्पन्न, महामंडलेश्वर उत्तम स्वामीजी की निश्रा में माही जल से महाकाल का हुआ अभिषेक – Chhotikashi.com

माही से महाकाल पद यात्रा हुई सम्पन्न, महामंडलेश्वर उत्तम स्वामीजी की निश्रा में माही जल से महाकाल का हुआ अभिषेक

  डॉ संजय जोशी बांसवाडा/उज्जैन। पिछ्ले सात वर्ष से उत्तम सेवा धाम आश्रम बांसवाड़ा द्वारा राष्ट्र उत्थान एवं धर्म एकता का संदेश लेते हुए बांसवाड़ा क्षेत्र के गांव-गांव के धूनी धाम के 351 से अधिक संतों व पद यात्रियों ने 200 किलोमीटर से अधिक पद यात्रा कर पुरुषोत्तम मास व सावन मास के शुभ अवसर पर उज्जैन के श्रीमहाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पर माही माता के जल से अभिषेक किया। आठ दिवसीय माही से महाकाल पद यात्रा की पूर्णाहुति महामंडलेश्वर ईश्वरानन्द महाराज श्रीउत्तम स्वामीजी के हाथों से माही माता के जल से भगवान महांकाल उज्जैन पर अभिषेक से हुई। इस अवसर पर उज्जैन यू आई टी के चेयरमैन श्याम बंसल, उज्जैन महानगर संघ चालक मोहन, योगेश भार्गव, संजय शर्मा, भोपसिंह व संघ प्रचारक विश्वजीत की उपस्थिति में धर्म रक्षा प्रमुख मनफुल दयाल ने सभी को धर्म रक्षा संकल्प दिलाया गया। 30 भक्तों ने व्यसन छोडने का संकल्प लिया। पदयात्रा समिति के अध्यक्ष मलवासा धाम के बक्षु महाराज ने सुंदर भजन प्रस्तुत किया। आश्रम के प्रवक्ता निखिल त्रिवेदी ने बताया कि यात्रा के दौरान पडाव स्थलों पर वृक्षारोपण व भजन कीर्तन के साथ धर्म जागरण व सनातन समाज के विविध विषयो व गौ सेवा आदि पर विचार गोष्ठियों का आयोजन किया गया व संतों ने प्रेरक प्रवचन दिये। यात्रा में बक्षु महाराज मलवासा धाम, नंदूमहाराज सांवरिया धाम, शंभू गिरी कोटड़ा धाम, वासुदेव, भूरा महाराज लक्ष्मण महाराज, लालजी महाराज, थावर गीरी आम्बाझेर, विसलगिरी आदि साथ रहे। भुवन मुकुंद पंड्या व कांतिलाल व्यास यात्रा प्रभारी रहे तथा विट्ठल आचार्य व दिनेश पारगी व्यवस्थापक रहे। श्रीमती अनिता बामनिया, पूजा, मंजू, संपा बाई सहित बडी संख्या में महिलाएं भी पद यात्रा में शामिल हुई।


Join Whatsapp 26