पूज्य संत दादा जेपी. वासवानीजी की 105वीं जयंती के अवसर पर साधु वासवानी मिशन द्वारा त्रिदिवसीय विभिन्न कार्यक्रम पुणे में 31 से – Chhotikashi.com

पूज्य संत दादा जेपी. वासवानीजी की 105वीं जयंती के अवसर पर साधु वासवानी मिशन द्वारा त्रिदिवसीय विभिन्न कार्यक्रम पुणे में 31 से

दुनिया भर में विभिन्न सेवा गतिविधियों और सत्संगों का होगा आयोजन डॉ संजय जोशी पुणे। देश के परमपूज्य संत दादा जेपी. वासवानीजी का 105वां जन्मदिन (जयंती) 2 अगस्त, 2023 को विश्व स्तर पर अनेक आयोजनों के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर साधु वासवानी मिशन ने तीन दिवसीय महोत्सव के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि परम पूज्य दादा वासवानीजी का जन्मदिन दो अगस्त को "विश्व क्षमा दिवस' के रूप में मनाया जाता है। इस दिन दोपहर दो बजे ‘शांतता क्षण' का आयोजन किया जाता है। साधु वासवानी मिशन और दुनिया भर में इसके केंद्र विभिन्न सेवा गतिविधियों और सत्संगों का आयोजन करते हैं। जिसमें साधु वासवानी एवं पूज्य दादा वासवानीजी के रिकार्डेड प्रवचन एवं मिशन की कार्यकारी प्रमुख दीदी कृष्णा कुमारीजी के लाइव प्रवचन संचालित किये जाते हैं। इस दौरान 31 जुलाई से 2 अगस्त के तक पुणे स्थित मुख्यालय में प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इसमें साधु वासवानी मिशन, सत्संग, साधु वासवानी और दादाजी के स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों की प्रस्तुतियॉं शामिल होती हैं। साथ ही इन कार्यक्रमों में दादा जेपी. वासवानीजी द्वारा रिकॉर्ड किए गए प्रवचन और दीदी कृष्णा कुमारीजी द्वारा मार्गदर्शन शामिल हैं। इस पर्व के अवसर पर साधु वासवानी मेडिकल इंस्टीट्यूट में मरीजों का रियायती दर पर इलाज किया जाता है। इस जन्मदिन समारोह की एक प्रमुख विशेषता ‘विश्व क्षमा दिवस' पर शांति के क्षण का उत्सव है। इस वर्ष के विश्व क्षमा दिवस-2023 अभियान का आदर्श वाक्य ‘क्षमा करें और आगे बढ़ें' है। इस अवसर पर ‘क्षमा धागा' का वितरण किया जाएगा । इसके माध्यम से ‘शांति' दूत बनने की पहल की गई है। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर उपयोगकर्ताओं के प्रोफाइल पर प्रदर्शित करने के लिए ‘पीस बैज' बनाया जाऐगा। ‘शांतता क्षण' अभियान को अनेक संगठनों और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है। दादा जेपी. वासवानी के 105वें जन्मदिन कार्यक्रम की विस्तृत श्रृंखला सोमवार को शाम 6.45 बजे भजन संध्या से प्रारम्भ होगी। इसी क्रम में दूसरे दिन मंगलवार, एक अगस्त को शाम 6.45 बजे ‘दादा अपने शिवपिता' विषयक नाट्य प्रस्तुति का अयोजन होगा। आयोजन के समापन दिवस बुधवार, दो अगस्त को सुबह 7.30 बजे से 108 हवन 108 ही गायत्री मंत्र का पाठ होगा , इसके बाद श्री गुरू ग्रंथ साहिब, अंजली संग्रह और नूरी ग्रंथ जैसे पवित्र ग्रंथों का पाठ और जरूरतमंद बहनों की सेवा की जाएगी। दोपहर में भजन, कीर्तन, कृत्रिम अंग वितरण सेवा, दीदी कृष्णा कुमारी, दादा जेपी. वासवानीजी द्वारा मार्गदर्शन प्रवचन (रिकॉर्ड किया गया), मन:शांती ध्यानधारणा, दिव्यांगजनों को कृत्रिम अवयव वितरण तथा लंगर होगा। साथ ही रात्रि में भी 10.30 बजे से 12 बजे तक जागरण-सत्संग होगा।


Join Whatsapp 26