बीकानेर। मेहाई मेडिकल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 13 अगस्त 2023 को बेसिक पीजी कॉलेज में 
निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। 
मेहाई मेडिकल के संचालक गिरिराज जोशी ने बताया की इसके पोस्टर विमोचन की कड़ी में सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार और आज भारत सरकार के कानून 
व् विधि 
राजयमंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया। पोस्टर विमोचन के दौरान मंत्री ने 
मेहाई मेडिकल द्वारा आयोजित किये जा रहे इस कैंप की सराहना की 
व् समस्त 
चिकित्स्कों का साधुवाद किया। जोशी ने बताया की कैंप में पेट 
व् आंत रोग विशेषज्ञ डॉ निशांत वर्मा , अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ लोकेश सोनी, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ अविनाश झाझड़िया, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कीर्ति चौधरी, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ 
इश्तियाक अहमद, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ दीपिका सिंह, 
फिजिसियन डॉ अमित चौहान, दंत रोग विशेषज्ञ पारुल यादव, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ शरद रावत 
व् नेत्र रोग हेतु 
एएसजी हॉस्पिटल के डॉ अपनी 
निःशुल्क सेवाएं देंगे। शिविर से जुड़े तरुण सोनी ने बताया की कैंप में 
बीएमडी ईसीजी बीपी शुगर जैसी कई जांचे 
निःशुल्क की जाएगी। सोनी ने बताया की 
बीएमडी जाँच अस्थि रोग से संबंधित होने वाली एक महत्वपूर्ण और महंगी 
जाँच है जो की इस कैंप के दौरान बिलकुल 
निःशुल्क की जावेगी। कैंप में आने वाले मरीजों का पंजीयन 
प्रारम्भ कर दिया गया है इस हेतु मरीज 9414055921,8005771099,9602141099 नंबर पर 
सम्पर्क कर सकते है।