PM मोदी ने जैसलमेर, रामदेवरा के स्टेशन के पुनर्विकास का किया शिलान्यास – Chhotikashi.com

PM मोदी ने जैसलमेर, रामदेवरा के स्टेशन के पुनर्विकास का किया शिलान्यास

                                      चंद्रशेखर भाटिया, जैसलमेर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अमृत भारत योजना के तहत जैसलमेर और रामदेवरा सहित देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली शिलान्यास किया। जिसमें राजस्थान के पचपन स्टेशन शामिल है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों के साथ जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को लेकर अलग अलग विभागों के कर्मचारी जी जान से जुटे हुए नजर आये। गौरतलब है कि जैसलमेर राजस्थान का प्रमुख पर्यटक स्थल होने के साथ-साथ सामरिक दृष्टिकोण से भी बहुत महत्वपूर्ण है। रेलवे द्वारा जैसलमेर स्टेशन का 140 करोड़ रूपये की लागत से "अमृत भारत स्टेशन योजना" के तहत विश्वस्तरीय पुनर्विकास किया जा रहा है। देशभर से जैसलमेर आने वाले पर्यटकों को स्टेशन का पुनर्विकास होने से स्टेशन परिसर में विशेष अनुभूति मिलेगी। इसके साथ-साथ सेना के जवानो को अपने कार्यस्थल पर आवागमन के लिये विश्वस्तरीय स्टेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। स्वर्ण नगरी के नाम से विख्यात जैसलमेर स्टेशन का संपूर्ण पुनर्विकास इसकी भव्यता और आकर्षक बिल्डिंग को देखने से नजर आएगा। वहीं रामदेवरा जैसलमेर जिले में स्थित एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। रामदेवरा रेलवे स्टेशन जोधपुर-जैसलमेर रेल खंड पर सबसे अधिक राजस्व देता है तथा प्रति वर्ष यहां पर पच्चीस से तीस लाख लोग रेल से आवागमन करते हैं।इस स्टेशन के विकास के लिए अठारह करोड़ बाइस लाख रुपये खर्च किये जायेंगे ताकि यात्रियों को अधिक बेहतर सुविधा मिल सके।


Join Whatsapp 26