पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे के आधारभूत ढांचे का विकास लगातार : केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 508 रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्यो की नींव वर्चुअल रूप से रखी। स्टेशन पर लगी बड़ी स्क्रीन पर जब लोगों ने इस क्षण को देखा तो प्लेटफार्म तालियों से गूंज उठा। शहर के लालगढ़ स्टेशन पर 18.7 करोड़ रुपए की लागत से फिजा बदल जाएगी। साथ ही बीकानेर मंडल के दस स्टेशन इसमें शामिल है, जहां पर विकास कार्य होंगे। इसके अलावा बीकानेर जिले के देशनोक और नोखा स्टेशनों पर होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास भी हुआ। जो उत्तर पश्चिमी रेलवे के जोधपुर मंडल में आते है।
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशनों के विकास का जो सपना देखा है, उसकी आज आधारशीला रखी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस योजना में बीकानेर मंडल के 21 स्टेशन शामिल है। इसमें से आज 10 स्टेशनों पर विकास कार्यो का शिलान्यास किया गया है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सभी स्टेशनों पर लगभग 20-20 करोड़ के कार्य होने है। हलांकि अभी लालगढ़ स्टेशन के लिए 18.7 करोड़ की योजना बनाई गई लेकिन आने वाले दिनों में इस बजट को 20 करोड़ तक ले जाएंगे और कोई भी कार्य वंचित नहीं रहे इसके प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे के आधारभूत ढांचे का विकास लगातार कराया जा रहा है। यही वजह है कि अमृत भारत योजना के तहत रेलवे के लिए विशेष बजट देकर स्टेशनों के लिए कार्य योजना तैयार की गई है। समारोह में मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने भी विचार रखे। इस मौके पर अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी, रायसिंह नगर विधायक बलवीर सिंह लुथरा, मंडल रेल प्रबंधक डॉ.आशीष कुमार, भाजपा शहर अध्यक्ष विजय आचार्य, भाजपा नेता मोहन सुराना, सत्यप्रकाश आचार्य, अशोक बोबरवाल, अनिल शुक्ला सहित नेता और रेलवे के अधिकारी मंच पर मौजूद रहे। वही स्टेशन पर भी भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। लालगढ़ स्टेशन पर वर्तमान में 18.7 करोड़ की लागत से पनर्विकास कार्य होने है। इसमें मुख्य रूप से लेंडस्केप के साथ सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, अलग.अलग प्रवेश व निकास द्वार, टू.व्हीलर, फोर व्हीलर और ऑटो रिक्शा के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा। यात्री क्षमता के अनुसार पर्याप्त क्षेत्र में प्रवेश हॉल का निर्माण, एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए 12 मीटर चौड़ाई के फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट सहित कई विकास कार्य प्रस्तावित है। इससे पहले लालगढ़ स्टेशन पर शिलान्यास समरोह से पूर्व अलग-अलग प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम ने पुरस्कृत किया।