आदिशक्ति मां करणी जी महाराज का जीवन चरित्र प्रेरणा पुंज : हिंगलाज दान रतनू
बीकानेर। राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के राजस्थान सूचना केंद्र कोलकाता के सहायक निदेशक एवं प्रभारी अधिकारी राजस्थान पर्यटन विकास निगम कोलकाता एवं नोर्थ ईस्ट हिंगलाज दान रतनू ने मां करणी के देशनोक स्थित दरबार में धोक लगाई एवं प्रदेश एवं देश में अमन चैन रहे इस के लिए मां करणी से प्रार्थना की। रतनू अपने राजस्थान प्रवास के दौरान आज देशनोक पहुंचे। इस दौरान रतनू ने कहा कि मां करणी जी का जीवन चरित्र सदैव प्रासंगिक है, जिस प्रकार भगवान श्रीराम एवं श्री कृष्ण का जीवन चरित्र रहा है ठीक उसी प्रकार मां करणी ने लोक कल्याण से इस चराचर जगत में जीव जंतु, मानव, प्रकृति, पर्यावरण, अहिंसा, शांति सद्भावना, छुआछूत, भेदभाव,मैत्री सभी क्षेत्रों में किये गए कार्यो से सर्वे भवंतु सुखिन का शाश्वत संदेश दिया था, दरअसल यह स्थान बहुत बङा तीर्थ स्थल है जहां पर मां करणी के चरण पङे थे, वे यहां आकर स्वंय को सौभाग्यवान मानते है। रतनू ने यह भी कहा कि यह स्थान विश्व के पर्यटन मानचित्र पर इंटरनेशनल टूरिस्ट डेस्टिनेशन एवं पर्यटन स्थल है। इस अवसर पर श्री करणी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बादल सिंह देपावत, मुख्य ट्रस्टी आशुदान देपावत, मंदिर प्रबंधन से जुङे हुए गजेंद्र सिंह देपावत ने रतनू को मां करणी का फोटोफ्रेम एवं साहित्य भेंट कर अभिनन्दित किया। इस अवसर पर देशनोक के कई गणमान्य उपस्थित थे।