मानदेय सहित अनेक मांगों को लेकर राशन डीलरों ने सीएम के नाम का ज्ञापन दिया कलेक्टर को – Chhotikashi.com

मानदेय सहित अनेक मांगों को लेकर राशन डीलरों ने सीएम के नाम का ज्ञापन दिया कलेक्टर को

बीकानेर। उचित मानदेय लगभग तीस हजार रुपए प्रत्येक माह करने सहित 9 मांगों को लेकर जिले के राशन डीलर मंगलवार को कलेक्टर भगवती प्रसाद से मिले और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का ज्ञापन सौंपा। गिरिराज जोशी ममू, मनोज गहलोत, महेश, घनश्याम आचार्य, घनश्याम पारीक, रामकुमार व्यास, आनंद ओझा लालजी, राकेश जोशी, कुशाल, अशोक माली, द्वारका प्रसाद हटीला सहित अनेक डीलरों ने कार्य बहिष्कार की बात कहते हुए मांगों पर गौर फरमाने की मांग की है। जिन अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया गया है उनमें दो प्रतिशत छीजत का प्रावधान करने, बकाया कमीशन अतिशीघ्र दिलाने, पोश मशीन के रखरखाव के लिए की जा रही कटौती बंद करने, अन्नपूर्णा फूड पैकेट पर कमीशन चार रुपए से बढ़ाकर प्रत्येक पैकेट पर तीस रुपए करने, गेहूं फूड पैकेट व तेल के लिए एक ही बार सत्यापन करने, 55 वर्ष से अधिक आयु वाले डीलरों को राशन दुकान नामांतरण की छूट देने, राशन गेहू की उतराई व तुलवाई का भुगतान जो अभी डीलर कर रहा है उसका भुगतान परिवहनकर्ता द्वारा करवाने, केंद्र सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश में राशन डीलर के हित में बीस रुपए प्रति पैकेट लाभांश दिया गया था लेकिन हमारे मूल लाभांश में 12 रुपए प्रति पैकेट सरकार द्वारा काटा जा रहा है उसे अतिशीघ्र बंद करना प्रमुख है। वर्तमान में राशन डीलरों ने कार्य बहिष्कार भी कर रखा है।


Join Whatsapp 26