सीताराम नायक ने सीएम गहलोत से की खाजूवाला व छत्तरगढ़ को बीकानेर जिले में यथावत रखने की मांग ! – Chhotikashi.com

सीताराम नायक ने सीएम गहलोत से की खाजूवाला व छत्तरगढ़ को बीकानेर जिले में यथावत रखने की मांग !

बीकानेर। विधानसभा क्षेत्र खाजूवाला के जनसेवक सीताराम नायक ने जिले के खाजूवाला व व छत्तरगढ़ तहसील को अनूपगढ़ में शामिल करने की राजस्थान सरकार की घोषणा का विरोध किया है और कहा कि दोनों तहसील को बीकानेर जिले मेें यथावत रखा जाए। यदि खाजूवाला, छत्तरगढ़ को बीकानेर जिले में यथावत नहीं रखा गया तो ये आंदोलन उग्र होगा। उन्होंने सीएम के नाम पत्र कलेक्टर के मार्फत भिजवाकर आरोप लगाते हुए बताया कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने जानबूझकर जनता की भावना को सरकार के सामने गलत तरीके से पेश किया और विपक्ष भी यह चाह रहा था कि खाजूवाला, छत्तरगढ़ के लोगों को शामिल करने के पश्चात् इस मुद्दे पर राजनैतिक रोटियां सेकने का काम करेंगे। जैसा खाजूवाला के विपक्ष में बैठे लोगों ने चाहा वही ऐसा हुआ। जो सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करके खाजूवाला व छत्तरगढ़ को जनभावनाओं के विरुद्ध अनूपगढ़ में शामिल कर दिया गया। नायक ने बताया कि खाजूवाला व छत्तरगढ़ की जनता पिछले कई दिनों से सड़कों पर आंदोलनरत है। दफ्तर, बाजार, सहित अनेक प्रतिष्ठन बंद है। क्षेत्र की जनता की भावनाओं के साथ सरकार ने खिलवाड़ किया है। खाजूवाला, छत्तरगढ़ के लोगों का रहन-सहन, वेशभूषा, व्यापार व रिश्तेदारी आपसी लगाव बीकानेर जिले से जुड़ी है। उन्होंने सीएम से आग्रह किया है कि जनता के मानस को देखते हुए खाजूवाला, छत्तरगढ़ को बीकानेर जिले में यथावत रखें अथवा खाजूवाला की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए खाजूवाला को जिला बनाया जाए।


Join Whatsapp 26