स्वामी विमर्शानन्दगिरिजी महाराज के श्रीमुख से होगा कथा वाचन, श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर में 14 अगस्त से होगा श्रीराम कथा-सत्संग – Chhotikashi.com

स्वामी विमर्शानन्दगिरिजी महाराज के श्रीमुख से होगा कथा वाचन, श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर में 14 अगस्त से होगा श्रीराम कथा-सत्संग

बीकानेर। मानव प्रबोधन प्रन्यास, शिवमठ, शिवबाड़ी द्वारा सप्तम् दिवसीय श्रीराम कथा-सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। इस कथा का वाचन स्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज के शिष्य एवं वर्तमान में महन्त, श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर स्वामी विमर्शानन्दगिरिजी महाराज द्वारा होगा। आयोजन समिति के सदस्य कन्हैयालाल पंवार ने बतलाया कि श्रीराम कथा सत्संग का शुभारम्भ 14 अगस्त को होगा तथा समापन 20 अगस्त को होगा। कलश यात्रा प्रातः 8.15 बजे श्रीलक्ष्मीनारायण मन्दिर से कथा स्थल तक पहुँचेगी। इस कलश यात्रा में शिवबाड़ी गांव एवं आसपास के क्षेत्रों की लगभग 121 महिलाएँ भाग लेगीं। सायं 5 बजे से 7 बजे तक प्रतिदिन श्रीराम कथा-सत्संग का आयोजन मन्दिर प्रांगण में होगा। भक्तगणों के लिए कथा में सम्मिलित होने के लिए नागणेचीजी मन्दिर, तुलसी सर्किल, हनुमान हत्था, उदासर आदि स्थानों से निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह बस निर्धारित स्थान से सायं 4 बजे रवाना होकर कथा स्थल शिवबाड़ी पहुंचेगी। श्रीराम कथा-सत्संग के सफल बनाने हेतु गीता कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें रमेश जोशी, राजकुमार कौशिक, कन्हैयालाल पंवार, रमेश शर्मा, भवानी शंकर व्यास, शैलेश तिवारी, सुरेश गुप्ता, बाबुलाल सांखला, सुनील सोनी, अशोक धारणिया, देवेश सुथार आदि संवित् कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में स्वामी विमर्शानन्दगिरिजी ने कहा कि संवित् साधकों को सौंपे गये उत्तरदायित्वों का निर्वहन करना श्रीराम कथा यज्ञ में आहुति होगी।


Join Whatsapp 26