बीएसएफ डीआईजी राठौड़ पुलिस पदक से सम्मानित, बीकानेर के साथ देश का नाम किया रोशन – Chhotikashi.com

बीएसएफ डीआईजी राठौड़ पुलिस पदक से सम्मानित, बीकानेर के साथ देश का नाम किया रोशन

बीकानेर। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ को आजादी की 77 वीं वर्षगांठ पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक (पीपीएमडीएस) से सम्मानित किया गया है। यह पदक एक सम्मान है जो भारतीय पुलिस अधिकारियों को देश की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाता है और यह पुलिस अधिकारियों की उत्कृष्टता और सेवाओं की मान्यता को पहचान देता है। राठौड़ ने भारत के राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से सम्मानित होकर न केवल बीकानेर का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। राठौड़ बीएसएफ के होनहार व निष्ठावान अधिकारी है जिन्होंने अपने 36 वर्ष के सेवाकाल में भारत-पाकिस्तान सीमा, भारत-बांग्लादेश सीमा के अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्र एवं संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन, मोजांबिक (साऊथ अफ्रीका) में अपनी बेहतरीन सेवाएं प्रदान की है तथा इन्हें समय-समय पर बीएसएफ व अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अनेकों बार विभिन्न पदकों से सम्मानित किया गया है। उन्होंने न केवल अपने सामथ्र्य और कठिनाईयों के सामने जीत हासिल की बल्कि उन्होंने बलिदान और परिश्रम के माध्यम से अपने देश के लिए अपने श्रेष्ठ योगदान को साबित किया है। इस अवसर पर सम्मानित होने के बाद राठौड़ ने अपने समर्पित उद्देश्यों के प्रति अपने संकल्प को और भी मजबूत किया है। बीएसएफ के बीकानेर सैक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने जुलाई-2020 में क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ बीकानेर डीआईजी कार्यभार ग्रहण किया तथा अभी तक विभिन्न सराहनीय कार्य किए। जिसमें बीओपी सांचू को पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित करना, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जन भागीदारी के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन व कोविड महामारी के दौरान बीकानेरवासियों के लिए नि:शुल्क मेडिकल कैम्प व चिकित्सा अधिकारी उपलब्ध करवाकर उत्कृष्ट कार्य किया है। याद रहे कि राठौड़ बीकानेरवासी होने के कारण उनके हृदय में बीकानेरवासियों के लिए अलग ही प्रेम व जगह है तथा बीकानेरवासियों को जरुरत पडऩे पर वह हमेशा उनकी सहायता हेतु आगे रहते हैं। राठौड़ अपने परिवार की चौथी पीढ़ी है जो यूनिफोर्म सर्विसेज में रहते हुए देशसेवा में तत्पर है। राठौड़ मूलत: बीकानेर के गौरव है तथा स्पोर्ट्स में इनकी विशेष रुचि भी रही है तथा खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणास्रोत भी रहे हैं तथा वर्तमान में भारत के नंबर वन पुलिस गोल्फर व अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गोल्फर है।


Join Whatsapp 26