आईस्टार्ट आइडियाथॉन का आयोजन 26 को, युवाओं में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम – Chhotikashi.com

आईस्टार्ट आइडियाथॉन का आयोजन 26 को, युवाओं में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम

बीकानेर। आईस्टार्ट, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, राजस्थान, अपने इनक्यूबेटेड स्टार्टअप स्टडीबेस, टिंकरली और कोडविद्या के सहयोग से 26 अगस्त को बीकानेर में पहली बार आईस्टार्ट आइडियाथॉन का आयोजन कर रहा है। कार्यक्रम सुबह सवा नौ बजे आरंभ होगा और रेंज के आईजी पुलिस ओम प्रकाश द्वारा उद्घाटन के बाद कैरियर परामर्श सत्र, युवा उद्यमिता के लिए आईस्टार्ट लॉन्च पैड पर सत्र, उद्यमिता पर पैनल चर्चा, छात्र प्रस्तुतियां होंगी। अंत में पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में दीपक अग्रवाल, प्रबंध निदेशक, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड, भूपेन्द्र मिड्ढा, कॉन्सेप्ट इंस्टीट्यूट के प्रबंध निदेशक और मंजू नैन गोदारा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र इस आयोजन के निर्णायक मंडल के सदस्य हैं। आईस्टार्ट, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, राजस्थान, के संयुक्त निदेशक, सत्येन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि इस आयोजन को मिली प्रतिक्रिया अद्भुत रही है। आईस्टार्ट आइडिया से सरकार को 430 से अधिक टीमों और 1000 से अधिक छात्रों के द्वारा बीकानेर संभाग के बीकानेर , चूरू, हनुमानगढ़, श्री गंगानगर के निजी व सरकारी स्कूल और कॉलेज से पंजीकरण प्राप्त हुआ है। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए अपने रचनात्मक विचारों और समस्या-समाधान कौशल को दिखाने का एक शानदार अवसर है। आइडियाथॉन के दौरान, चयनित टीमें निर्णयकों कि एक प्रतिष्ठित पैनल के सामने अपने विचार प्रस्तुत करेंगी। सर्वश्रेष्ठ विचारों को 8,40,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा। इस कार्यक्रम में अधिकारी गण, बिजनेस लीडर, स्टार्टअप संस्थापक, स्कूल/कॉलेज लीडर और संबंधित सलाहकार भाग लेंगे।यह आयोजन बीकानेर के युवाओं में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और अनुभवी पेशेवरों से सीखने का एक अवसर है।


Join Whatsapp 26