आत्महत्या मुक्त हो देश-विदेश अभियान में जुड़ रहे, हर वर्ग-धर्म के लोगों से बीकानेर में बाईक रैली निकाल करेंगे आह्वान
बीकानेर। जैनाचार्य विजयराज म.सा. के संदेश आत्महत्या मुक्त हो देश-विदेश अभियान में लाखों लोग जुड़ चुके हैं और बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं। हर वर्ग-धर्म के लोगों से आह्वान से कि इस मुहिम में वे साथ जुड़ें। सभी के सहयोग व मार्गदर्शन, साथ मिलेगा तो निश्चित ही इस अभियान को साकार कर देंगे। इसी परिप्रेक्ष्य में संभाग मुख्यालय पर जनजागृति के लिए एक बाईक रैली रविवार, 10 सितम्बर को निकाली जाएगी।
यह जानकारी शनिवार को पत्रकार सम्मेलन में बच्छराज लूणावत, संजय सांड, सुरेंद्र कुमार डागा (अर्हम्), मेघराज सेठिया, प्रकाश सेठिया, प्रेम बांठिया, सम्पत लाल तातेड़ ने संयुक्त रुप से पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान पूर्णतया नि:स्वार्थ व नि:शुल्क है जिसमें जुड़ने वाले को सिर्फ पुण्य व संतुष्टि मिलेगी। लुणावत व सांड ने यह भी बताया कि जैनाचार्य विजय राज म.सा. ने एक साल पहले बीकानेर चातुर्मास के समय हम सभी को प्रेरणा देकर संकल्पित करवाने का अभियान शुरू करवाया था जिसे आज एक साल हो रहा है। अभियान को एक साल हो गया है। आज प्रदेश में लाखों कि संख्या में लोग हमसे जुड़े हुए है। रविवार, 10 सितंबर आत्महत्या निषेध दिवस के रूप में लिया जाता है जनजागृति के लिए। लेकिन हमारी संकल्प समिति इस अभियान को निरंतर हर दिन हर पल इस कृत्य के निषेध के लिए प्रयासरत हैं। लोगों से अभियान में जोड़ने के लिए जल्दी से जल्दी करोड़ों को संकल्पित करके किसी कि जान बचाने में सहायक बनना ही हमारा उद्देश्य है। अभियान सभी जाति वर्ग धर्म के लिए है। लुणावत, सांड व डागा ने बताया कि इस सम्बन्ध में निःशुल्क टेलिफोन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जिसके तहत अगर कोई अवसाद में है व सम्पर्क करता है तो हम उसके लिए तैयार रहेंगे व सारी जानकारी गुप्त रखी जाएगी। हमारा लक्ष्य ही यही है उसे बचाना। लुणावत ने यह भी मीडिया के माध्यम से आह्वान किया कि मानव मात्र तक पहुंचाने में मीडियाकर्मी अहम् भूमिका निभा सकते हैं।