राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी, अमृत वाटिका का लोकार्पण करेंगे राज्यपाल कलराज मिश्र – Chhotikashi.com

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी, अमृत वाटिका का लोकार्पण करेंगे राज्यपाल कलराज मिश्र

              बीकानेर, 10 सितंबर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर ‘‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’’ को नये संकल्प, नये दृष्टिकोण, नये विश्वास एवं आत्म-निर्भरता की प्रेरणा को प्रतिध्वनित करता हुआ स्वतंत्रता आन्दोलन की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का पावन कार्य कर रहा है। मीडिया प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के समापन के अवसर पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ राष्ट्रव्यापी अभियान के अन्तर्गत ‘‘वसुधा वंदन’’ कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय परिसर में ‘‘अमृत वाटिका’’ तैयार करवाई गई है जिसमें 75 देशी किस्म के पौधे लगाये गये हैं । इस वाटिका में बीकानेर संभाग के स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी को उत्कीर्ण किया जा रहा है। इसी अमृत वाटिका का लोकार्पण करने के लिए राज्यपाल कलराज मिश्र सोमवार को बीकानेर आएंगे। डॉ. शर्मा ने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को चरणबद्ध रूप से क्रियान्वित करने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं । इसी कड़ी में सोमवार को ही प्रातः 10ः00 बजे से विश्वविद्यालय परिसर स्थित ऑडिटोरियम में प्रोस्पेक्ट्स एन्ड चेलेंजस इन इंटीग्रेटिंग NEP 2020 इनटू ऑउर एजुकेशन सिस्टम विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राज्यपाल, राजस्थान एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे तथा राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के पूर्व कुलपति एवं राज्यपाल के सलाहकार प्रो. ए.के. गहलोत एवं राजस्थान राज्य उच्च शिक्षा परिषद् के उपाध्यक्ष प्रो.डी.एस. चूंड़ावत विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।


Join Whatsapp 26