सरदारशहर नागरिक परिषद दिल्ली का उत्कर्ष कार्यक्रम दीवाली मेला आयोजित – Chhotikashi.com

सरदारशहर नागरिक परिषद दिल्ली का उत्कर्ष कार्यक्रम दीवाली मेला आयोजित

नई दिल्ली। सरदारशहर नागरिक परिषद, दिल्ली की युवाशक्ति द्वारा प्रवासी बंधुओं की आपस में नजदीकियां बढ़ाने, परिचय और परम्पराओं को जीवंत करने के अनूठे प्रयास के उद्देश्य से उत्कर्ष कार्यक्रम दीवाली मेला आयोजित किया गया। देवम् पैलेस, सी.बी.डी. ग्राउंड में चले कार्यक्रम में न केवल प्रवासी बंधुओं का मिलना प्रमुख था, साथ ही युवा पीढ़ी को परिषद् की गतिविधियों और अपनी सांस्कृतिक परम्पराओं से जोड़ना था। साथ ही साथ परिषद परिवार की उद्यमी महिलाओं को अपने उत्पादों के लिये मंच प्रदान करना भी था। मुख्य अतिथि दिल्ली विधानसभाध्यक्ष राम निवास गोयल, विशिष्ट अतिथि सरदारशहर प्रवासी नोर्थ जोन के असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा दीप रोशन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मेले में विविध तरह के उत्पाद व खाने की बिक्री के लिये 40 से ज्यादा स्टाल थी। लोगों के मनोरंजन के लिये सांय 6 बजे से रात के 12.30 बजे तक रोचक कार्यक्रम हुए। सैक्शोफोन पर आलिया गुप्ता, लाइव आर्केस्ट्रा बैण्ड के साथ चन्नी मस्ताना, तनुरा व विविध डान्स की प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। मनोरंजन की नान-स्टॉप और अविरल परफार्मेंस की धारा बही। वहीं रात्रि में ही ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड सिंगर आसिफ, शाहबाद व अल्तमास फरीदी की लाइव आर्केस्ट्रा पर जबरदस्त गायकी ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, गरबा नृत्य व डांडिया रास का जो समां बंधा उसमें दर्शकों के पैर भी थिरकने लगे। गहराती रात व लॉटरी के ड्रा ने न चाहते हुए डांडिया व फरीदी बंधुओं पर ब्रेक लगाने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम लॉटरी भी निकाली गयी। इस अवसर पर आयोजित रील मेकिंग प्रतियोगिता में इनिका छाजेड़ को प्रथम पुरस्कार मिला। संयोजक कृष्णा सामसुखा, प्रतीक छाजेड़, उमंग बैद के नेतृत्व में कोर्डिनेटर अक्षा छाजेड़, सुनीता कोठारी, जयश्री सामसुखा, अनिल जम्मड़ व गोविंद पारीक कार्यक्रम को लेकर पिछले काफी समय से जुटे रहे। कार्यक्रम में परिषद् के संयोजक संरक्षक मण्डल राकेश बोथरा, उपाध्यक्ष अशोक बैद, सचिव अरविन्द बैद, कोषाध्यक्ष राज कुमार बरड़िया, सह-सचिव मुकेश बोथरा और परिषद् के पूर्वाध्यक्ष सत्य नारायण कम्मा, राजेन्द्र बोरड़, पुरुषोत्तम पेड़ीवाल, धनपत चिण्डालिया तथा पूर्व-सचिव संजय बरड़िया, प्रमोद छाजेड़ व कार्यकारिणी के सदस्यगण एवम् अन्य गणमान्य सदस्य गाँधी विद्या मंदिर सरदारशहर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशनलाल बैद, ओसवाल समाज के अध्यक्ष आनंद बुच्चा, श्री सच्चियाय (ओसियां) माता भक्त मण्डल के अध्यक्ष छत्र सिंह बैद, तेरापंथ सभा शाहदरा के अध्यक्ष पन्नालाल बैद, तेरापंथ सभा उत्तर-मध्य के अध्यक्ष प्रसन्न पुगलिया, रचनात्मक मंच के अध्यक्ष जितेन्द्र बाँठिया, बाबा रामदेव सेवा संस्था दिल्ली से लक्ष्मीपत भुतोड़िया, सृजन फाउंडेशन के चैयरमेन मोहित मणोत तथा अणुव्रत समिति दिल्ली के अध्यक्ष मनोज बरमेचा सहित अनेक अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Join Whatsapp 26