18 नवम्बर को कलश यात्रा, सैकड़ों संत नगर भ्रमण पर निकलेंगे – Chhotikashi.com

18 नवम्बर को कलश यात्रा, सैकड़ों संत नगर भ्रमण पर निकलेंगे

बीकानेर। नवम्बर माह में बीकानेर छोटी काशी से बड़ी काशी बनने जा रहा है। 19 नवम्बर से 27 नवम्बर 2023 को बीकानेर में पद्मविभूषित तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्यजी महाराज के मुखारविंद से श्रीराम कथा सुनने का अवसर बीकानेरवासियों को मिल रहा है। इससे पूर्व 18 नवम्बर को कलश यात्रा और सैकड़ों संत नगर भ्रमण पर निकलेंगे। रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि लगभग 200 से अधिक पूजनीय दुर्लभ-दर्शनीय, त्यागी, तपस्वी, संत, सभी अखाड़ों से महामण्डलेश्वर, धर्माचार्य एवं नागा महात्यागी संतों को ऊंट, घोड़ा, बग्गी, रथ के साथ नगर भ्रमण करवाया जाएगा। यह संत भ्रमण यात्रा रामझरोखा कैलाशधाम से प्रारंभ होगी जो सुजानेदसर, श्रीरामसर, जनता प्याऊ, धरणीधर सर्किल, नत्थूसर गेट, बारह गुवाड़, मोहता चौक, तेलीवाड़ा, दाऊजी मंदिर, जोशीवाड़ा, कोटगेट, सादुल स्कूल, लेडी एल्गिन स्कूल, सिटी कोतवाली, सुनारों की गुवाड़, कोचरों का चौक, बेगाणी चौक, कोठारी मोहल्ला, रांगड़ी चौक, भुजिया बाजार, घूमचक्कर, लक्ष्मीनाथजी घाटी, भादाणी तलाई होते हुए गोपेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी। यहीं गोपेश्वर भूतेश्वर महादेव मंदिर से दोपहर करीब 12 बजे राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र, गंगाशहर सुजानदेसर रोड, रामझरोखा कैलाशधाम, सियाराम नगर तक कलशयात्रा निकाली जाएगी। संयोजक अशोक मोदी ने बताया कि गुरुवार को रामझरोखा कैलाशधाम में आयोजन से संबंधित एक आवश्यक मीटिंग आयोजित की गई थी। मीटिंग में प्रत्येक जिम्मेदारी के लिए 21 सदस्यों की कमेटी गठित की गई। सचिव श्रीभगवान अग्रवाल ने बताया कि पुरुष व महिला सहित लगभग 250 कार्यकर्ताओं की इन कमेटियों को सेवा व समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प दिलाया गया। मीटिंग का संचालन मनीष खत्री एवं दिशांत सोनी ने किया।


Join Whatsapp 26