जयपुर में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को एसजीबीएफ ने ‘सूर्यभारत ग्लोबल अवॉर्ड-2023’ से नवाजा
जयपुर। सूर्यदत्त ग्लोबल बिझनेस फोरम द्वारा (एसजीबीएफ) दिया गया पहला 'सूर्यभारत ग्लोबल अवॉर्ड-2023' प्रख्यात अभिनेत्री पद्मश्री माधुरी दीक्षित-नेने को प्रदान किया गया। राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुए एक शानदार समारोह में सूर्यदत्त एज्युकेशन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष व 'एसजीबीएफ' के अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया और उपाध्यक्ष सुषमा संजय चोरडिया के हाथों माधुरी को सन्मानित किया गया। यह पुरस्कार मानपत्र, सन्मानचिन्ह, मेडल व स्कार्फ के स्वरूप में था। उल्लेखनीय है कि सूर्यदत्त ग्रुप इस साल रजत महोत्सव मना रहा है और इसी अवसर पर फिल्म जगत में दिए उनके योगदान के लिए यह सम्मान किया गया। माधुरी दीक्षित-नेने ने 'सूर्यदत्त' की 25 साल की यात्रा की सराहना की। इस पुरस्कार को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हुए उन्होंने का कहा, 'समाज में अच्छे और उत्कृष्ट लोगों को सम्मानित करने और छात्रों के लिए रोल मॉडल स्थापित करने की यह पहल सराहनीय है। नवस्थापित सूर्यदत्त ग्लोबल बिजनेस फोरम दुनिया भर के उद्यमियों को एक मंच पर लाकर व्यापार के आदान-प्रदान का अवसर पैदा कर रहा है। प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया ने कहा, 'एसजीबीएफ' समान विचारधारा वाले और महत्वाकांक्षी उद्यमियों को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हमें इसकी स्थापना के पहले वर्ष में माधुरी दीक्षित को पुरस्कार प्रदान करते हुए खुशी हो रही है। उन्होंने फिल्म जगत में बहुत बड़ा योगदान दिया है। ऐसी महान हस्तियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वैश्विक स्तर पर व्यापार वृद्धि, उद्योगों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए सूर्यदत्त ग्लोबल बिजनेस फोरम की स्थापना की गई है।" "इस मंच के माध्यम से हम उद्यमियों को मार्गदर्शन और एक मंच प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को एक साथ लाने के लिए विभिन्न प्रकार के सेमिनार, सम्मेलन और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके पीछे का उद्देश्य अतीत का लाभ देना है। भावी पीढ़ी के लिए उद्योग और शिक्षा के क्षेत्र में 40 वर्षों का अनुभव, विभिन्न संगठनों, कंपनियों पर एक सदस्य, साथी के रूप में काम करते समय प्राप्त ज्ञान और अनुभव को साझा करने का प्रयास कर रहा हूं। वे बोले, 'शेयरिंग इज़ ग्रोइंग' और 'नेटवर्किंग इज़ नेट वर्थ' ये दो सिद्धांत को लेकर मैं काम कर रहा हूं।
सूर्यदत्त ग्लोबल बिजनेस फोरम के बारे में
सूर्यदत्त ग्लोबल बिजनेस फोरम (एसजीबीएफ) की स्थापना जी-20 शिखर सम्मेलन की 'एक विश्व, एक परिवार, एक भविष्य' की अवधारणा के अनुरूप वैश्विक स्तर पर व्यवसायों की समृद्धि के लिए उद्यमियों का एक समुदाय बनाने और व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए की गई है। कोरोना काल में सुझाए गए इस विचार ने हाल ही 16 अक्टूबर 2023 को मूर्त रूप ले लिया। भारत सरकार के मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत सहित वैश्विक अवसरों का लाभ उठाने के लिए यह मंच महत्वपूर्ण होगा। सामूहिक व्यापार वृद्धि के लिए स्टार्टअप, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों और अन्य बड़ी कंपनियों को एक साथ लाने का प्रयास किया जाएगा। प्रख्यात शिक्षाविद्, सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के संस्थापक अध्यक्ष, वैश्विक कोच, उद्योग और प्रबंधन विशेषज्ञ, उद्योग क्षेत्र में 25 वर्षों से अधिक अनुभव, शिक्षा क्षेत्र में 30 वर्षों से अधिक और 20 वर्षों से अधिक वैश्विक अनुभव जिनके पास है, उन प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया के मार्गदर्शन में 'एसजीबीएफ' की स्थापना की गई है। इंग्लैण्ड, फ्रांस, इटली, मॉस्को, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर आदि देशों में उन्हें कुलपतियों के सम्मेलनों में आमंत्रित किया जाता है। उच्च शिक्षा में आवश्यक सुधारों के लिए उन्हें बैठकों में आमंत्रित किया जाता है। सूर्यदत्त इंस्टीट्यूट को एमओयू के माध्यम से कई संस्थानों और विश्वविद्यालयों से जोड़ा गया है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों, निदेशक संस्थान के आजीवन सदस्य, संरक्षक सदस्य, संस्थापक सदस्य, विभिन्न दायित्व प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया निभा रहे है।