नई शक्ति, एकजुटता की भावना को लेकर कांग्रेस प्रचार कर रही – जयराम रमेश
बीकानेर, 18 नवंबर (CK NEWS CHHOTIKASHI)। पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने शनिवार को बीकानेर में कहा कि आगामी 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव में यहां की जनता सरकार के काम से इतना खुश है कि बीजेपी को लाल बत्ती दिखा देगी। इस चुनाव में बीजेपी के पास कोई मुद्दा नही है। उन्होंने कहा कि नई शक्ति, एकजुटता की भावना को लेकर कांग्रेस प्रचार कर रही है, पूर्ण विश्वास है स्पष्ट बहुमत मिलेगा कांग्रेस को।
पत्रकार सम्मेलन में जयराम रमेश ने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रितु चौधरी, पूर्व विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल गहलोत, राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त मदनगोपाल मेघवाल, देहात बीजेपी अध्यक्ष बिश्नाराम सियाग की मौजूदगी में कहा कि राजस्थान में रुझान कांग्रेस की तरफ है और जनादेश कांग्रेस को ही मिलेगा।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस में काेई गुटबाजी नहीं है। कांग्रेस हाथ के सिम्बल पर चुनाव लड़ रही है और मुख्यमंत्री का चुनाव विधायक करेंगे। जयराम रमेश ने यह भी कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का असर बेंगलूरु में देखने को मिला जब संगठन में एकजुटता आयी, एकता की भावना पैदा हुई और वहां कांग्रेस की सरकार बनी। ठीक ऐसे ही छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में भी किसी भी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं है और विधानसभा चुनाव में निर्णायक जनादेश कांग्रेस के पक्ष में रहेगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि बीजेपी की ओर से वर्तमान में प्रचार के तीन हथियार है पहला ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स, दूसरा हथियार ध्रुवीकरण के माध्यम से पीएम, गृहमंत्री अपने भाषण में समाज को बांटने का काम कर रहे हैं, भय फैला रहे हैं जिसके तहत हरियाणा में दंगे फैलाया गया। वहीं बीजेपी का प्रचार का तीसरा हथियार जो प्रभावशाली है प्रधानमंत्री के नाम पर झूठ। बीजेपी के खून में है झूठ बोलना, गलत इलजाम लगाना, बेबुनियादी बातें करना।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पत्रकार सम्मेलन में पिछले पांच वर्ष की अशोक गहलोत सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि शहरी रोजगार गारंटी कानून पूरे देश मेें राज्य में लागू किया गया, ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना भी बहुत बढ़िया स्कीम्स, किसानों का कर्जा माफ करना प्रमुख है। वे बार-बार यही बोले कि जनकल्याणकारी योजनाओं से कांग्रेस पुन: सरकार बनाएगी।