संगठित समाज ही सुरक्षित और समृद्ध समाज : लहरसिंह सिरोया – Chhotikashi.com

संगठित समाज ही सुरक्षित और समृद्ध समाज : लहरसिंह सिरोया

                        गोड़वाड़ भवन बेंगलूरु में श्रीश्रीमाल जैन संघ का प्रथम स्नेह मिलन हर्षोल्लास से संपन्न बेंगलूरु। जैन समाज परोपकार में अग्रणी समाज है। राष्ट्र का स्वाधीनता आन्दोलन, राष्ट्र की उन्नति और राष्ट्र पर आयी किसी भी आपदा के समय जैन समाज हर परिस्थिति में अपना योगदान देने में सदा आगे रहता है। उपरोक्त विचार यहां के गोड़वाड़ भवन में श्रीश्रीमाल जैन संघ, बेंगलूरु के प्रथम स्नेह मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद लहरसिंह सिरोया ने अपने प्रभावशाली वक्तव्य में प्रकट किये। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में संगठन सबसे बड़ी शक्ति है। संगठित समाज ही सुरक्षित समाज और समृद्ध समाज हो सकता है। स्नेह मिलन का आयोजन समाज को संगठित करने का बहुत सुंदर माध्यम है। उन्होंने श्रीश्रीमाल जैन संघ के गठन पर बधाई देते हुए कहा कि साधर्मिक बंधुओं को आगे बढ़ाने में श्रीश्रीमाल परिवार आगे रहे हैं और निरंतर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ पंच परमेष्ठी नमस्कार महामंत्र मंगलाचरण की प्रस्तुति बबिता श्रीश्रीमाल एवं ग्रुप द्वारा प्रस्तुति से हुआ। मुख्य अतिथि लहरसिंह सिरोया, विशेष अतिथि प्रकाशचंद पिरगल, महावीरचंद नागसेठिया, कांताबाई नागसेठिया, महेंद्र श्रीश्रीमाल एवं रतन श्रीश्रीमाल ने दीप प्रज्वलन कर किया। स्नेह मिलन के संपूर्ण प्रायोजक कांताबाई महावीरचंद नागसेठिया परिवार का संघ की ओर से अभिनन्दन किया गया। संघ के संस्थापक रतनचंद श्रीश्रीमाल ने स्वागत भाषण दिया। महेंद्रकुमार श्रीश्रीमाल ने संघ के गठन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ के द्वारा शीघ्र ही समाज हित में एवं मानव सेवा हेतु भावी योजनाओं को संचालित किए जाने की बात कही। विशेष अतिथि कुमारपाल सिसोदिया ने आयोजन की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया। जयंतीलाल श्रीश्रीमाल ने प्रायोजक एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। राखी गादिया ने कार्यक्रम का आकर्षक संचालन किया। इस अवसर पर बेंगलूरु के श्रीश्रीमाल गौत्र के परिवारों के साथ ही बहन बेटियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। सभी ने विभिन्न मनोरंजक प्रतिस्पर्धाओं का आनंद लिया।


Join Whatsapp 26