द्वितीय सर्वजातीय सामूहिक वैवाहिक सम्मेलन संपन्न : गुरु मैया चंदनप्रभाजी ने भामाशाहों–दानदाताओं का किया सम्मान – Chhotikashi.com

द्वितीय सर्वजातीय सामूहिक वैवाहिक सम्मेलन संपन्न : गुरु मैया चंदनप्रभाजी ने भामाशाहों–दानदाताओं का किया सम्मान

  जोधपुर। विश्व के प्रथम 109 चंदन पार्श्व पद्मावती तीर्थ महाशक्तिपीठ चंदन वाटिका तपोस्थली में गुरु मैया आचार्यश्री चंदनप्रभाजी महाराज साहब के सानिध्य में सर्वजातीय सामूहिक विवाहोत्सव का भव्य एवं विशाल आयोजन सानंद पूर्वक संपन्न हुआ। बालकृष्णन इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा महाशक्तिपीठ, कामधेनु गौशाला परिवार बेंगलूरु व पार्श्व भैरव ट्रस्ट जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में इस द्वितीय ऐतिहासिक विराट सामूहिक विवाहोत्सव में 61 शादी के जोड़ों को कामधेनु गौशाला परिवार की ओर से कन्यादान स्वरूप 61 सिल्वर गौ प्रतिमाएं भी भेंट की गई। गौशाला की प्रमुख श्रीमती शारदा जे.चौधरी ने बताया कि कोरोना काल के दौरान असहाय हुए तथा अपने परिजनों को खो चुके अनाथ युवक यूवतियों का सामूहिक वैवाहिक सम्मेलन हुआ। इस दौरान विभिन्न दानदाताओं–भामाशाहों के सहयोग से संपूर्ण उपहार व दहेज इत्यादि सामग्री नव दंपतियों को प्रदान की गई। कामधेनु गौशाला की चेयरपर्सन श्रीमती शारदा, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष पुष्पा बोहरा, प्रेमलता मुनोत सहित बड़ी संख्या में राजनीतिक, सामाजिक एवं उद्योग जगत की विभिन्न शख्सियतों ने कार्यक्रम में शिरकत कर व वर–वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में मंच संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिलोक चौधरी ने किया। आयोजन की सफलता में विविध प्रकार से सहयोग करने वाले दान दाताओं को गुरुमैया चंदनप्रभाजी म.सा. ने सम्मानित कर आशीर्वाद प्रदान किया।


Join Whatsapp 26