मातृछाया की मासिक मीटिंग में अनेक सेवा कार्यों के प्रस्ताव पारित, त्रिशला कोठारी ने दी जानकारी – Chhotikashi.com

मातृछाया की मासिक मीटिंग में अनेक सेवा कार्यों के प्रस्ताव पारित, त्रिशला कोठारी ने दी जानकारी

बेंगलूरु। कर्नाटक के राज्यपाल के कर कमलों से सेवा कार्यो में अग्रणी, निरंतर कार्यशील "श्रेष्ठ जैन महिला संगठन" अलंकरण से सम्मानित मातृछाया की कार्यकारिणी समूह की मासिक मिटिंग यहां चामराजपेट स्थित ललीता नागोरी के निवास पर आयोजित हुई। त्रिशला कोठारी ने बताया कि इस मौके पर ललीता नागोरी ने सभी सदस्याओं का स्वागत-सत्कार किया। इस दौरान लगभग चालीस सदस्याओं की उपस्थिति में सर्वप्रथम रेशमा बडोला, पुष्पा बाफना, लीला भंसाली, त्रिशला दांतेवाडिया द्वारा मंगलाचरण व सरस्वती वंदना की गई। पुष्पा नागोरी एवं मीना सोनीगरा ने अपने विचारों से अवगत कराते हुए बताया कि एक संस्था तभी  कार्यशील व सशक्त बनी रहती है, जब संस्था की सारी सदस्याएं सेवा-सहयोग हेतु तन–मन–धन से साथ जुडी रहें व संस्था के सेवा कार्यो मे आर्थिक सपोर्ट लाने में प्रयत्नशील रहे। मीटिंग में पिछले तीन माह के लेखा जोखा व किये गए कार्यो की जानकारी दी गई। मीना जैन, रेणु गांधी, पवन मुथा, मीना सोलंकी ने भी बताया कि जरुरतमंद लोगों हेतु सभी सुविधा युक्त तीर्थयात्रा का कार्यक्रम बनना चाहिए। इस अवसर पर सर्वसम्मति से सात दिवसीय यात्रा भी निश्चित की गई। बबीता श्रीश्रीमाल, पवनी तलावत, पूर्व अध्यक्ष निर्मला दांतेवाडिया ने विचार साझा करते हुए बताया कि समय-समय पर अन्नदान प्रसादी होनी चाहिए व जरुरतमंद परिवारों हेतू राशन सामग्री बढानी चाहिए साथ ही रोजगार की सुविधा भी उपलब्ध करानी चाहिए। जीना मेहता, ममता बाफना, सुशीला कबदी, मोनिका पालरेचा, हेमा बंदामुथा, सरला मेहता, इन सभी ने मिलकर गायों व पशुधन हेतु विशाल शैड निर्माण की योजना रखी। काफी विचार-विमर्श के बाद सारे सुझाव व प्रस्ताव माने गए,    सोनाली ललवानी, वीणा सालेचा, कविता जैन,  दीपमाला, ऊषा चोपड़ा, मधु तातेड, मनीषा सालेचा, कंचन मुथा, पिंकी बंदा, ईशा बोहरा, आशा नवलखा, रतन दांतेवाडिया, रींकु फोलामुथा, काजल व अनेक सदस्याए हाजिर थी। त्रिशला कोठारी ने बताया कि प्रतिमाह मिटिंग करने का लक्ष्य यही है कि प्रत्येक सदस्याओं को कार्यो की जानकारी रहे व नये सुकार्य की रुप रेखा बने।


Join Whatsapp 26