भारत मूल देश मॉरीशस हुआ राममय, मानों मिनि अयोध्या के रूप में एकाकार हो सैकड़ों लोगों ने की कार्यक्रम में शिरकत – Chhotikashi.com

भारत मूल देश मॉरीशस हुआ राममय, मानों मिनि अयोध्या के रूप में एकाकार हो सैकड़ों लोगों ने की कार्यक्रम में शिरकत

बीकानेर। भारत से हजारों मील दूर साउथ अफ्रीका का पार्ट जिसे छोटा भारत कहा जा सकता है ऐसा देश माॅरिशस  का जनमानस मर्यादापुरुषोत्तम राम के अयोध्या में मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के दिन राम मय दिखाई दे रहा था। अवसर था भारत मूल के माॅरिशस के राष्ट्र संत स्वामी कृष्णानंद जी सरस्वती द्वारा स्थापित  ह्यूमन सर्विस ट्रस्ट का सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या के उपलक्ष्य में आयोजित गरिमामय समारोह का। भारत मूल के माॅरिशस के राष्ट्र संत स्वामी कृष्णानंद जी सरस्वती के पौत्र बीकानेर निवासी हिंगलाज दान रतनू ने बताया कि सैकङों नर, नारी, बूढे, बच्चे और नौजवान इस कार्यक्रम में शरीक होकर मानों मिनि अयोध्या के रूप में एकाकार कर रहे हो। जब माॅरिशस के प्रधान मंत्री प्रविंद जगन्नाथ सपत्नीक इस कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे तो ऐसा प्रतीत हुआ कि मानों भारत मां का लाल अपने कुल देवता का यशोगान करते हुए अभिषेक करते हुए अभिनंदन कर रहे हैं। वातावरण जब और अत्यधिक राम मय हो गया जब माॅरिशस के प्रधान मंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने अपनी धर्म पत्नि के संग ह्युमन सर्विस ट्रस्ट के चेयरपर्सन प्रेमचन्द बुझावन मुंशी के साथ मंगल वेला पर मंगल ध्वनि में "भये प्रकट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी " के उच्चारण से आरती करते हैं। भारत से सुदूर इस छोटे भारत माॅरिशस में सनातन धर्म की पताका फहराने वाले माॅरिशस के राष्ट्र संत स्वामी कृषणानंद सरस्वती ने यहाँ के जनमानस में राम और राष्ट्रीयता के गुण कूट कूट कर भर दिये थे। इस अवसर पर ह्युमन सर्विस ट्रस्ट माॅरिशस के चेयरपर्सन प्रेमचन्द बुझावन मुंशी ने प्रधानमंत्री जगन्नाथ की अगवानी की और स्वागत अभिनंदन करते हुए अपने उद्गार व्यक्त करते हुए इस शुभ अवसर की बधाई दी और अपने उद्बोधन में कहा कि "पायो जी मैंने राम रतन धन पायो " मर्यादापुरुषोत्तम राम सार्वभौमिक है और सृष्टी के कण कण में विराजमान है, उन्होंने कहा कि आज हमारे लिए सही मायने में दीवाली है। इस समारोह में माॅरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और उनकी धर्म पत्नि को ह्युमन सर्विस ट्रस्ट माॅरिशस की तरफ से सेकेट्ररी सुजाता रामधारी एवं कोषाध्यक्ष डाॅ.अलका लांबा ने अंग वस्त्र, दुपट्टा, बुके, माल्यार्पण कर स्वागत किया। सभी आगंतुक माॅरिशस के महानुभावों को प्रसाद एवं सद साहित्य वितरण किया गया। पूरे माॅरिशस देश में दीप माला सजाकर दीप प्रज्वलन कर इस शुभ अवसर की राम राम कर अभिवादन कर बधाईयाँ दी। इस अवसर पर प्रकाश बहादुर, श्रीमति प्रियवंदा बूझावन सहित अनेक मौजूद थे।


Join Whatsapp 26