अपने रोल के इम्पोर्टेंस को समझते हैं मीडियाकर्मी, यूं ही नहीं कहा जाता इकोनोमी का चौथा पिल्लर : SBI DGM विजय कुमार
बीकानेर। नेशनल न्यूज पेपर डे पर सोमवार को एसबीआई पब्लिक पार्क स्थित अंचल कार्यालय में पत्रकारों के साथ गेट टू गेदर कार्यक्रम रखा गया।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए एसबीआई के बीकानेर अंचल के डीजीएम विजय कुमार ने कहा कि मीडियाकर्मी अपने रोल के इम्पोर्टेंस को समझते हैं। जो भी देश में कास्ट हो रहा है उसे वह देश-दुनिया के समक्ष मीडिया के माध्यम से प्रस्तुत कर रहे हैं। इसमें न्यूजपेपर की महत्वपूर्ण भूमिका है। समय की कमी के बावजूद भी महत्वपूर्ण खबरें आसानी से देखी व पढ़ी जा सकती है। मीडिया को इकोनोमी का चौथा पिलर कहा जाता है जो यूं ही नहीं कहा जाता। मीडयाकर्मियों को अपने रोल को आगे भी बखूबी समझते हुए कार्य करना है। एक-एक मेहनत का इकोनोमी पर इम्पेक्ट पड़ रहा है। हालांकि कई जगह नकारात्मकता आती है लेकिन यही नेगेटिविटी नहीं देखेंगे तो पॉजिटिविटी नहीं आएगी। नेशनल न्यूजपेपर डे के मौके पर केक काटकर सेलिब्रेट भी किया गया। इस अवसर पर सीएम एचआर तान्या शाश्वत, संपर्क अधिकारी करण पाल सिंह भाटी, राजभाषा अधिकारी सुनील कुमार व सुनील गुप्ता, ओम प्रकाश राजपुरोहित सहित अनेक मीडियाकर्मी भी उपस्थित थे।