विचारधारा की लड़ाई है गोविंदराम वही है जो स्टूडेंट टाईम से लोगों के सहयोग के लिए लड़ रहा है ! – Chhotikashi.com

विचारधारा की लड़ाई है गोविंदराम वही है जो स्टूडेंट टाईम से लोगों के सहयोग के लिए लड़ रहा है !

            बीकानेर। केंद्रीय मंत्री अर्जुनरामजी से ऊब चुके हैं लोग, कारण पंद्रह साल में बीकानेर में एक भी बड़ा काम नहीं हुआ है। सिर्फ चीनी के धोरे दिखाने में मास्टर है अर्जुनराम। जनता लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम को घर बिठाना चाहती है। क्योंकि बीकानेर का विकास अवरुद्ध हो गया है। यह बात गुरुवार शाम को बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम ने सर्किट हाऊस में पत्रकारों से कही। पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी, यशपाल गहलोत, महेश मूंड, मंगलाराम गोदारा, बिशनाराम सियाग, नितिन वत्सस, प्रहलाद सिंह मार्शल सहित बड़ी संख्या में मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में गोविंदराम ने कहा कि बीकानेर के पूरे पार्लियामेंट क्षेत्र में भाजपा का वर्कर नहीं मिलेगा। ये बीजेपी नेताओं का उपहास करते हैं और मुख्यमंत्री का दावेदार बने फिर रहे हैं। इसलिए अर्जुनराम जी उपलब्धि बताए पार्लियामेंट में क्या किया। पूर्व मंत्री गोविंदराम बोले संविधान जलाया जा रहा है, महंगाई आसमान छू रही है। जवान सीमा पर गोली खा रहा है। जीएसटी लगा दी। फिर भी एक शब्द भी नहीं बोले अर्जुनरामजी फिर पार्लियामेंट जाने का क्या मतलब है। बीजेपी कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूं विचार कर लो कि विकास की बात नहीं करे, कार्यकर्ता को घास नहीं डाले, हंसके चला जाए। ऐसे लोगों को जीताकर प्रजातंत्र को कमजोर क्यूं कर रहे हों। विचारधारा की लड़ाई है गोविंदराम वही है जो स्टूडेंट टाईम से लोगों के सहयोग के लिए लड़ रहा है। मेरा दावा है कि अर्जुनराम विकास के कार्यों को गिनाए, पेम्पलेट ही दिखा दो तो मान जाएं हमने किताबें निकाली है। खाली मोदीजी के पीछे बैठकर टेबल बजा रहे हैं। गोविंदराम ने यह भी कहा कि कांग्रेस के किसी भी कार्यकर्ता को निराश नहीं होने दूंगा। विचारधारा की लड़ाई है तानाशाह के खिलाफ बिगुल है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी कहा है कि मिलकर चुनाव लड़ो और मेरा वादा है पांच साल गोविंदराम न केवल कार्यकर्ता बल्कि जनता के लिए हर परिस्थिति में खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभा की एकजुटता दिखी है जो उत्साह है, विश्वास है।


Join Whatsapp 26