स्वीप फूड कार्निवल गुरुवार को, लोक गीतों और नृत्य के बीच रोबीले करेंगे आगंतुकों का स्वागत – Chhotikashi.com

स्वीप फूड कार्निवल गुरुवार को, लोक गीतों और नृत्य के बीच रोबीले करेंगे आगंतुकों का स्वागत

बीकानेर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी सोहनलाल ने रविंद्र रंगमंच तथा मसाला चौक का अवलोकन किया। उन्होंने यहां आयोजित होने वाले स्वीप फूड कार्निवल की तैयारियों का जायजा लिया। कार्निवल के लिए स्टॉल आवंटन कार्य को अंतिम रूप दिया। वहीं कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश, निकास, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, साउंड सिस्टम, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि रोबिलों और राजस्थानी लोक गीत-नृत्य द्वारा आगंतुकों का स्वागत किया जाएगा। वहीं मसाला चौक में बच्चों के लिए झूलों की व्यवस्था रहेगी। पूरे परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी की पहल पर बीकानेर में पहली बार आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करना है। फूड कार्निवल 4 अप्रैल को शाम 5 से 10 बजे तक आयोजित होगा। इस दौरान बीकानेर के खाद्य व्यापारियों द्वारा मतदान से जुड़े नवाचार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान मतदान से जुड़ी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित होगी। विजेताओं को मौके पर ही गिफ्ट वाउचर दिए जाएंगे। उन्होंने विभिन्न उद्यमियों द्वारा किए जाने वाले नवाचारों के बारे में जाना और कहा कि बुधवार शाम तक सभी व्यवस्थाएं कर ली जाए। इस दौरान नगर विकास न्यास के सचिव मुकेश बारहठ, अधिशाषी अभियंता वंदना शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा, खाद्य निरीक्षक भानू प्रताप सिंह गहलोत, यूआईटी के सहायक अभियंता भव्यदीप, शिव कुमार, स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।


Join Whatsapp 26