आमजन के साथ किन्नरों ने भी योग करके दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश – Chhotikashi.com

आमजन के साथ किन्नरों ने भी योग करके दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश

बीकानेर। प्रत्येक मतदाता मतदान जरुर करें। साथ ही अपने पास-पड़ौस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। एक-एक वोट अत्यंत कीमती है। यह बात रविवार सांय वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ की योग चौकी पर नवीन मेघवाल तथा समत्वम ट्रस्ट के तत्वावधान में 'ध्यान से मतदान' कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय योग शिक्षक नवीन दा हीलर ने आमजन तथा किन्नर योगी के साथ योगा कार्यक्रम में कही। समत्वम ट्रस्ट के ट्रस्टी पुनीत शर्मा ने बताया कि ध्यान से मतदान कार्यक्रम के तहत मतदान जरुर करें की प्रेरणा के तहत बीकानेर में भी मतदाताओं-किन्नरों को ध्यान से मतदान का संदेश अलग-अलग जगहों पर दिया जा रहा है। रविवार को वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान योग शिक्षक नवीन दा हीलर ने अनेक योगिक क्रियाएं भी आमजन व किन्नरों को सीखायीं। कार्यक्रम में भारत के अन्य राज्यों से आए किन्नर योगी व बीकानेर के किन्नर मुस्कान बाई ने भी शिरकत की। इस दौरान किन्नर योगी पूजा, किन्नर योग शिक्षक शशि, माही, रोशनी, अंकिता, काव्या, प्रांजल ने भी योग किया।


Join Whatsapp 26