अस्सी साल से चले आ रहे नवरात्र के मौके पर नवान्ह परायण पाठ की पूर्णाहूति, श्रीरामजी का झूला भजन भी लांच – Chhotikashi.com

अस्सी साल से चले आ रहे नवरात्र के मौके पर नवान्ह परायण पाठ की पूर्णाहूति, श्रीरामजी का झूला भजन भी लांच

  बीकानेर। रामनवमी के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री संकट मोचन हनुमान मंडल नथानियों की सराय में करीब 80 वर्षों से चले आ रहे नवरात्र के मौके पर आयोजित नवाह्न परायण पाठ एवं आज रामनवमी के पावन पर्व पर दोपहर ठीक 12:00 बजे राम जन्मोत्सव के रूप में पाठ की पूर्णाहुति की गई। इस अवसर पर मोहल्ले के समस्त गणमान्य व्यक्ति एवं महिलाएं उपस्थित रही। इस पावन अवसर पर संस्था द्वारा श्री राम जी का झूला भजन भी लांच किया गया जिसका उद्घाटन संस्था के वरिष्ठ सदस्य, शिवकुमार, श्यामसुंदर, श्रीलाल रंगा, जोगेंद्र श्रीमाली और अशोक कुमार द्वारा किया गया। संस्था द्वारा नवाह्नपरायण पाठ संपन्न किया गया और पूर्णाहुति पर नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा राम, सीता, महादेव की झांकियां प्रस्तुत की गई एवं भजन का गायन श्री मनीष कुमार एवं नवरत्न पुरोहित गाया गया। नगाड़े पर शिरकत विमल कांत व्यास द्वारा किया गया और उसके बाद महाआरती एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक - यदु नारायण व्यास, वेद, अभिषेक, आशीष, उमेश, लक्ष्मी नारायण, श्री मोहन, शिवम, लक्ष्य, रोहित सहित अनेक मोहल्लेवासी रहे।


Join Whatsapp 26