बीकानेर के पूर्व महाराजा करणीसिंह की जन्मशताब्दी समारोह पर होंगे कार्यक्रम – Chhotikashi.com

बीकानेर के पूर्व महाराजा करणीसिंह की जन्मशताब्दी समारोह पर होंगे कार्यक्रम

    बीकानेर। जनप्रिय राजनेता, विश्वविख्यात खिलाड़ी, समाजसेवी होने के साथ-साथ बीकानेर के पूर्व महाराजा डॉ. करणीसिंह जी की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में जन्मशताब्दी समारोह के आयोजन यहां होंगे। शनिवार को होटल लालगढ़ पैलेस में महाराजा गंगासिंहजी ट्रस्ट की चेयरपर्सन राज्यश्रीकुमारी ने पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी देने के साथ-साथ बताया कि पूर्व महाराजा डॉ. करणीसिंहजी का जन्म 21 अप्रैल 1924 को हुआ था। वर्ष 2024 उनकी जन्मशताब्दी समारोह के रुप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे वर्ष ना सिर्फ महाराजा डॉ. करणीसिंहजी द्वारा स्थापित ट्रस्टों के माध्यम से बल्कि विभिन्न खेल संस्थानाओं की ओर से भी विभिन्न कार्यक्रम होंगे। राज्यश्रीकुमारी ने बताया कि लालगढ़ पैलेस के सादुल म्यूजियम में फोटो प्रदर्शनी, जूनागढ़ फोर्ट में प्रदर्शनी, बीकानेर में शूटिंग प्रतियोगिता, राजमाता सुदर्शना कला गैलेरी, नागरिक भण्डार में फोटो प्रदर्शनी होंगी। उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल को महाराजा डॉ. करणीसिंहजी की 100 वीं जयंती पर डॉ. करणीसिंहजी मैमोरियल लेक्चर का आयोजन किया जाएगा जिसमें जोधपुर के पूर्व महाराजा गजसिंहजी मुख्य अतिथि होंगे। वहीं बतौर अतिथि महाराजा गंगासिंहजी यूनिवर्सिटी के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित व जयपुर की डॉ. रीमा हूजा मुख्य वक्ता होंगी। इसी वर्ष नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा दिल्ली के डॉ. करणीसिंहजी शूटिंग रेंज में भी निशानेबाजी प्रतियोगिता होगी। उन्होंने यह भी बताया कि डॉ. करणीसिंहजी के जीवनकाल की उपलब्धियों को शब्दों में समेटकर रखना असंभव सा प्रतीत होता है लेकिन जन्मशताब्दी के अवसर पर उनके जीवनकाल का संक्षिप्त विवरण दिया गया है। इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव हनुवंत सिंह, सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर गोविंद सिंह भी मौजूद थे।


Join Whatsapp 26