संगीत-डांसिंग-मॉडलिंग क्षेत्र की प्रतिभाओं के लिए ऑडिशन 16 को – Chhotikashi.com

संगीत-डांसिंग-मॉडलिंग क्षेत्र की प्रतिभाओं के लिए ऑडिशन 16 को

बीकानेर। संभाग मुख्यालय की संगीत, डांसिंग, मॉडलिंग क्षेत्र की प्रतिभाओं को अपना जलवा दिखाने के लिए प्रोत्साहन स्वरुप रीवेल्यूवेशन ऑफ टेलेंट सीजन-2 ऑडिशन का शानदार कार्यक्रम 16 जून, रविवार को होटल बाबू हेरिटेज में आयोजित किया जाएगा। प्रचार-प्रसार के लिए एक फ्लेक्स का विमोचन यहां किया गया। संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर जय जोशी ने पत्रकारों को बताया कि जूनियर आयु वर्ग में 4 वर्ष से 17 वर्ष तक के बालक-बालिका एवं सीनियर आयु वर्ग में 17 से 30 वर्ष की आयु के बालक-बालिकाओं में मेल-फिमेल को निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि ये ऐसा मंच है जो प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका तो देता ही है साथ ही पूरा सहयोग भी करता रहा है। इस मंच के माध्यम से अपने अपने क्षेत्रों में अव्वल स्थान पर रहे प्रतिभागियों ने बीकानेर का नाम स्कूल, कॉलेज सहित ओपन मंचो के कार्यक्रमों में शानदार प्रस्तुति देकर किया है। इवेंट के कॉ फाउण्डर आकाश धवल ने बताया कि प्रतियोगियों में प्रथम-द्वितीय तृतीय स्थान पर रहने वाले सिंगर, डांसर, मॉडल को सात दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। पूर्व में भी वर्ष-2023 में ऐसा ही आयोजन सीजन प्रथम में हुआ था जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी। दिलीप जोशी, कमल श्रीमाली, हरीश शर्मा, पं. पुखराज शर्मा, डॉ. श्रीयांश जैन, कोरियोग्राफर आर्यन राज, शशिगोयल, ज्योति जोशी, आरव खत्री, वसीम भाटी, अकरम अली, खुशी, नवनीत पारीक, कोमल बागवान प्यारेलाल चौहान भी कार्यक्रम से जुड़े हुए है।


Join Whatsapp 26