भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह कथा में भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता का प्रसंग सुनाया – Chhotikashi.com

भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह कथा में भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता का प्रसंग सुनाया

  बीकानेर। बी सेठिया गली स्थित चंदन सागर कुए के पास चमत्कारी आंटियां बाबा हनुमान मंदिर के  प्रांगण में चल रही सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सप्ताह के सप्तम दिन गुरुवार को श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता का बखान किया गया। कथा वाचक पंडित विजय शंकर छंगाणी ने विभिन्न प्रसंगों पर प्रवचन दिए। उन्होंने कहा कि सातवें दिन कृष्ण के अलग-अलग लीलाओं का उन्वहोंने वर्णन किया। मां देवकी के कहने पर छह पुत्रों को वापस लाकर मां देवकी को वापस देना सुभद्रा हरण का आख्यान कहना एवं सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कथा वाचक  छंगाणी  ने बताया कि मित्रता कैसे निभाई जाए यह भगवान श्री कृष्ण सुदामा जी से समझ सकते हैं। मंदिर के पुजारी और कथा आयोजक श्रवण कुमार ओझा (महाराज) ने बताया कि आज सुबह आचार्य , भागीरथ देराश्री व आशीष द्वारा वैद मंत्रों द्वारा शुरूआत की गई , आज के यजमान पार्षद शांतिलाल मोदी उनकी धर्मपत्नी रामादेवी मोदी, समाज सेवी सुशील यादव, ऐडवोकेट भवानी तंवर  एवं विक्की सैनी बॉस का कथा  समापन के अवसर पर कथावाचक और मंदिर के पुजारी द्वारा सम्मान किया गया। संगीतमय भागवत कथा में सत्संग श्री कन्हैया देराश्री और उनकी टीम द्वारा आनंद दिलाया तथा म्यूजिक व साउंड सिस्टम में शिव आचार्य का बहुत बड़ा योगदान रहा। मौहल्ला विकास समिति व व्यापार मंडली के सदस्य नंदकिशोर, प्रताप सिंह बडगूजर आदि का सहयोग रहा।


Join Whatsapp 26