युवाओं के मार्गदर्शन के लिए कैरियर काऊंसलिंग सेमीनार, डॉ. मोनिका आर. करल भी मुख्य मार्गदर्शक के रुप में पहुंची स्पीच देने
बीकानेर। सुथार समाज के सक्रिय संगठन श्रीविश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स द्वारा युवाओं के मार्गदर्शन के लिए विश्वकर्मा गेट के अंदर मद्रास कॉन्वेंट स्कूल में युवा कैरियर काऊंसलिंग सेमीनार का आयोजन किया गया।
मुख्य मार्गदर्शक के रुप में जोधपुर की कैरियर काऊंसलर व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की जोधपुर ब्रांड एम्बेसडर डॉ. मोनिका आर.करल, सिंथेसिस शिक्षाविद् जेठमल सुथार, सीएम अनिमेष सुथार मौजूद रहे। फोर्स द्वारा अधिक से अधिक युवा जो क्लास दस से ऊपर के है को ही परिवारजन के साथ भागीदारी निभाने का आह्वान किया गया था।