भारत में दृष्टिहीनों के लिए क्रिकेट को बढ़ावा देने वाली सीएबीआई नवम्बर महीने में कराएगी राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट टूर्नामेंट
बीकानेर। भारत में दृष्टिहीनों के लिए क्रिकेट को बढ़ावा देने वाली क्रिकेट एसोसिएशन फ़ॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (सीएबीआई) द्वारा नवम्बर महीने में बीकानेर में राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन किए जाने की संभावना है।
संस्था के राष्ट्रीय जनरल सैकेटरी शैलेन्द्र यादव द्वारा शहर के विभिन्न मैदानों का आज निरीक्षण किया एवम् यहां क्रिकेट का अभ्यास कर रहे खिलाड़ीयों से वार्तालाप की। शहर के विभिन्न मैदानों के निरीक्षण में यादव ने रेल्वे ग्राऊन्ड और सादूल क्लब मैदान को राष्ट्रीय स्तर आयोजन के लिए उचित माना। मैदानों के निरीक्षण में बीकानेर के लक्ष्मण मोदी एवम् कुलवन्त खत्री साथ रहे। इससे पहले यादव ने पटेल नगर स्थित नेत्र बाधित स्कुल का निरीक्षण किया एवम् नेत्र बाधित क्रिकेट खिलाड़ीयों से मुलाकात भी की। यादव ने बताया कि सीएबीआई क्रिकेट को राष्ट्रीय एवम् अन्तर्रष्ट्रीय स्तर पर संचालित करने, आयोजित करने और विकसित करने का काम करती है एवम् दृष्टिहीनों के शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए क्रिकेट को बढ़ावा देती है। इसके लिए यह संस्था कई तरह के प्रयास करती है और एक मंच भी मुहैया कराती है।